21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गडकरी मेरी योजनाओं की लूट रहे हैं वाहवाही : कमलनाथ

उज्जैन से लौटने पर सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट तक पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjay Bhandari

Jan 16, 2016

nitin

nitin


इंदौर . पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने कहा, मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी उनके कार्यकाल में बनी योजनाओं का क्रियान्वयन कर वाहवाही लूट रहे हैं।
नाथ शुक्रवार को उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर देर रात लौटकर सुपर कॉरिडोर पर संवाददाताओं से रूबरू हुए थे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (कैलाश विजयवर्गीय) के आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, यह दुर्भाग्य है कि किसी अभिनेता की फि ल्म पर भाजपा नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, लेकिन भाजपा के इन कलाकारोंÓ की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है। मप्र में कांग्रेस की लहर फि र से चल चुकी है। एयरपोर्ट पर प्रमोद टंडन, सत्यनारायण पटेल, पंकज संघवी, राजेश चौकसे, अनिल यादव, पूनम वर्मा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने उनसे मुलाकात की।

अभी सीएम प्रोजेक्ट नहीं

कमलनाथ ने उज्जैन में साफ कहा कि कांग्रेस ने फिलहाल उन्हें सीएम का चेहरा बनाकर अगला विधानसभा चुनाव लडऩे का तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में इस पर स्थिति साफ हो जाएगी। उज्जैन में उन्होंने प्रदेश सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहा कि जल्द ही इस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश आंदोलन की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें

image