13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21.32 करोड़ से बनेगा रिवर फ्रंट, पार्किंग और मार्केट बनेगा

21.32 करोड़ से बनेगा रिवर फ्रंट, पार्किंग और मार्केट बनेगा

2 min read
Google source verification
smart city

इंदौर. शहरवासियों को कान्ह नदी के किनारे कृष्णपुरा छत्री व सुंदर घाट, उद्यान के साथ सर्व सुविधायुक्त मार्केट की सौगात मिलेगी। नगर निगम ने रिवर फ्रंट पर भी काम शुरू कर दिया है। एमजी रोड पुल से जवाहर मार्ग पुल के बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू हो चुका है। इसमें नंदलालपुरा सब्जी मंडी के नवनिर्माण के साथ बगीचा, पार्किंग और मार्केट बनाया जाएगा।

शुक्रवार को गोल मार्केट में 29 दुकानें तोड़ी गईं। निगम यहां करीब साढ़े 8 हजार स्क्वेयर मीटर में 21.32 करोड़ रुपए खर्च करेगा। अप्रैल 2019 को काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एमजी रोड कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा चौराहा, जवाहर मार्ग तक सडक़ चौड़ीकरण किया जाएगा। बीच में डिवाइडर बनेंगे। साढ़े 8 हजार स्क्वेयर मीटर क्षेत्रफल में साढ़े 6 हजार स्क्वेयर मीटर का बेसमेंट एरिया, 2 हजार स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में दुकानें व अन्य जनोपयोगी निर्माण किए जाएंगे। 5 हजार स्क्वेयर मीटर में बगीचा, नदी के साइड में 6 मीटर का पाथवे बनेगा।

ज्योतिबा फुले मार्केट के स्थान पर हॉकर्स शॉप व फ्रूट मार्केट बनाया जाएगा। इसमें एक ही क्रम में 230 हॉकर्स शॉप व 135 फ्रूट शॉप रहेंगी। सब्जी व फ्रूट मार्केट अलग-अलग होंगे। बताते चलें कि निगम ने प्रोजेक्ट को दो हिस्सों में बांटा है।

स्टे हटते ही तोड़ी दुकानें
नगर निगम ने वर्ष 2007 में नंदलालपुरा सब्जी मंडी में निर्मित ज्योतिबा फुले मार्केट की दुकानों का आवंटन निरस्त कर नवनिर्माण के लिए इन्हें तोडऩे का काम शुरू किया। इस पर 29 दुकानदारों ने हाइ कोर्ट से स्टे ले लिया। निगम द्वारा योजना से जुड़ी जानकारी पेश करने पर कोर्ट ने स्टे हटाने के साथ कार्रवाई के आदेश जारी किए। इसके बाद प्रकरण एडीएम कोर्ट में भेजा गया। यहां से भी दुकानदारों को दुकानें खाली कर निगम को कब्जा देने का निर्णय सुनाया गया। दुकानें कब्जे में आते ही शुक्रवार को इन्हें तोडऩा शुरू किया गया। दुकानें कब्जे में आते ही शुक्रवार को इन्हें तोडऩा शुरू किया गया।