19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए आंदोलन

अभ्यास मंडल कल देगा धरना, नदियों में जमी गाद व भरा कचरा

2 min read
Google source verification
Indore News : कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए आंदोलन

Indore News : कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए आंदोलन

इंदौर. कान्ह-सरस्वती नदी के पानी के शुद्धीकरण और सौंदर्यीकरण का काम लंबे समय से चल रहा है। नगर निगम इस पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुका है, लेकिन नतीजा शून्य है। दोनों नदियों में गाद, गंदगी और कचरा ही नजर आ रहा है, जो निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए अभ्यास मंडल ने फिर से आंदोलन की राह पकड़ ली है। मंडल कल कृष्णपुरा छत्री पर धरना देगा।

कान्ह-सरस्वती, फतनखेड़ी नदियों और छह बड़े नालों की सफाई पर निगम के जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है। इनकी हालत थोड़े दिन तो ठीक रही, बाद में वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति हो गई। नदियों पर छह जगहों पर बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के आसपास पानी साफ और लबालब नजर आता है, लेकिन आगे हालत बदतर है। कई जगहों पर पानी नहीं है। है तो गंदा और गाद से भरा हुआ। कचरा और जलकुंभी अलग भरी है। इस पर कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल फिर से आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। कल सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कृष्णपुरा छत्री पर धरना दिया जाएगा।

जगाएंगे जिम्मेदार अफसरों को

अभ्यास मंडल के रामेश्वर गुप्ता और शिवाजी मोहिते का कहना है कि ड्रेनेज आउट फॉल्स बंद करने के बावजूद कान्ह-सरस्वती नदी में अभी भी सीवर का गंदा पानी मिल रहा है। निगम की उपेक्षा के चलते यह बदतर स्थिति बनी है। नदी पुनर्जीवन के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद सहित निगम के अफसरों को कई पत्र लिखे, लेकिन काम करने के बजाय बहानेबाजी ज्यादा की गई। निगम और जिला प्रशासन के अफसरों को जगाने के लिए ही कल धरना दिया जा रहा है। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से आगे भी आंदोलन किए जाएंगे।