19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करणी सेना आज इंदौर में दिखाएगी ताकत

वाहन रैली के बाद चिमनबाग मैदान में आमसभा

less than 1 minute read
Google source verification
karni sena,karni sena

karani sena gogadev kalmadi,karani sena gogadev kalmadi

Indore #Karani Sena News.

करणी सेना आज इंदौर में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। रतलाम के बाद इसे इंदौर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। करणी सेना यहां महारैली निकालने जा रही है, जो आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में होगा। रैली के बाद सभा का आयोजन किया जाएगा।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष रितुराज सिंह सिसौदिया ने बताया कि रैली की शुरुआत देवास नाका से होगी। निरंजनपुर में करणी सेना के सदस्य जमा होंगे और लोहा मंडी देवास नाका से सुबह 11 बजे वाहन रैली के रूप में निकलकर चिमनबाग मैदान पहुंचेंगे। लोहामंडी से शुरू होकर रैली एबी रोड, सत्यसाईं चौराहा, सयाजी चौराहा, भमोरी, पाटनीपुरा, मालवामिल, राजकुमार आरओबी होते हुए चिमनबाग मैदान पहुंचेगी। दोपहर 3 बजे चिमनबाग में होने वाली आमसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी सहित कई बड़े नेता संबोधित करेंगे।

इन रास्तों पर रहेगा जाम
रैली के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी कर दिया है। इस दौरान लोहामंडी से बीआरटीएस होते हुए मिल क्षेत्र से लेकर चिमनबाग तक जाम रहेगा। रैली और आसपास के मार्ग सभी तरह के भारी वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यह रहेगा डायवर्सन प्लान