3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में मिली करणी सेना नेता की लाश, सीने में लगी थी गोलियां

करणी सेना नेता और प्रापर्टी ब्रोकर्स की लाश कार में मिलने से सनसनी फैल गई है.

2 min read
Google source verification
karnisena.jpg

इंदौर. मध्यप्रदेश में एक करणी सेना नेता और प्रापर्टी ब्रोकर्स की लाश कार में मिलने से सनसनी फैल गई है, जिसकी सूचना मिलने पर परिजन और दोस्त मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक करणी सेना नेता ने दम तोड़ दिया था। अचानक हुई इस घटना से हर कोई हैरान रह गया है।

जानकारी के अनुसार करणी सेना नेता कुंवर मोहित सिंह पटेल पिता दिलीप सिंह पटेल की लाश देर रात इंदौर में कनाडिय़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले बायपास पर एक कार में मिली, कार में ही एक लायसेंसी रिवाल्वर भी मिली है। परिजनों ने बताया कि वह किसी दोस्त की कार लेकर गया था, इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, परिजन और मोहित के दोस्त उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष था मोहित


बताया जा रहा है कि मोहित सिंह करणी सेना में जिला कार्यकारी अध्यक्ष था और वह प्रापर्टी का काम भी करता था, इसी के साथ खेती और ठेकेदारी का काम भी करता था, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मोहित प्रापर्टी का करोबार करता था, उसने अपने दोस्त अंशुल और आकाश को फोन कर बायपास पर बुलाया था, पुलिस ने जब इस मामले में दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जब वे पहुंचे तो उसे वह ड्राइवर सीट पर पड़ा मिला, उसके शरीर में गोलियां लगी हुई थी, अब करीब दो गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई, ये गोली उसने खुद मारी थी या किसी और ने उसे मारा इस बारे में अभी पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि दोनों गोलियां काफी करीब से लगी है। पुलिस ने कार और रिवाल्वर जब्त कर मामला जांच में लिया और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।

आज होगा अंतिम संस्कार


करणी सेना नेता का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा, इस मामले में करणी सेना के सदस्य भी पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करेंगे।