
एमरल्ड हाइट्स ने जीती कासलीवाल ट्रॉफी
इंदौर। डेली कॉलेज में खेली जा रही 34वीं कासलीवाल ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा का फाइनल मैच डेली कॉलेज और एमरल्ड हाइट्स की टीमों के बीच खेला गया। खेल के शुरुआती क्षण में एमरल्ड हाइट्स के मोहम्मद जायद ने डेली कॉलेज की रक्षा पंक्ति को बुरी तरह से छकाया और शानदार मैदानी गोल दागा। पहले हाफ में एमरल्ड की टीम को गोल करने का एक और मौका मिला लेकिन गोल नहीं हो पाया। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें अच्छा खेलीं, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। इस तरह एमरल्ड हाइट्स ने मुकाबल १-० से जीत लिया। इससे पहले तीसरे और चौथे क्रम के लिए चोइथराम स्कूल माणिकबाग और डीपीएस की टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच को डीपीएस ने 1-0 से जीत लिया।
अंजलि, विजेन्द्र, शिंकु और अभिलाष का उत्कृष्ट प्रदर्शन
इंदौर। इंदौर कॉर्पोरशन एवं अभय स्पोट्र्स, नेम टूर एंड ट्रेवल के तत्वावधान में आयोजित इंदौर एवं उज्जैन संभाग वेटलिफ्टिंग चैपियनशिप में सौ से ज्यादा वेट लिफ्टरों ने भाग लिया। विभिन्न वजन वर्गों में विजय प्रजापति, मोनू पारस, अभिलाष सिकंदर, प्रवीण ठाकुर, आशुतोष शर्मा, सागर राणा, चिराग जोशी, भुवनेश केसरी, पराग जैन, फरदीन खान ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में शिव कोचले, निलेश मस्के, मयूर जोशी, विकास जोशी, सुमित पालीवाल, शिंकु ठाकुर प्रथम रहे। महिला वर्ग में जूनियर महिला वर्ग में अंजलि प्रजापत, दिव्या प्रजापत, रूचि यादव, सुरभि नागर, दीपा यादव, मुस्कान बौरासी, ऐश्वर्या शर्मा तथा सीनियर महिला वर्ग में पूजा यादव, हर्षा यादव, मंजू कौशल व दिव्या गुर्जर ने अपने-अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बॉल हॉकी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन
इंदौर। जो बच्चे हॉकी नहीं खेल पाते वे बॉल हॉकी खेलकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस खेल को देश में आगे बढ़ाने और इसी गतिविधियां तेज करने के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन अगले चार वर्ष के लिए देवास में हुई वार्षिक साधारण सभा में किया गया। इस कार्यकारिणी में मध्यप्रदेश के एसजीएफआई के उपाध्यक्ष आलोक खरे मुख्य संरक्षक बनाए गए हैं। वहीं देवास के सुदेश सांगते को कोषाध्यक्ष, इंदौर के अशोक शर्मा संयुक्त सचिव तथा मप्र देवास के ही प्रवीण सांगते कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए हैं। चेयरमैन कुमार राहुल, अध्यक्ष वसीम राजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिकास चंद्र पटनायक, उपाध्यक्ष पुनीत भंडारी, दशरथ मंडलोई, बसंत राणा, प्रमोद ठाकुर, महासचिव नरिंद्र पाल सिंह, संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद, जगरूप सिंह, टीना दास व उमर मंजूर शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में एमजे दत्तात्री, परमींदर सिंह, विकास कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मीकांत, सिराजुद्दीन व धरमवीर दहिया शामिल किए गए है। बॉल हॉकी को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर माह में एक सेमिनार भी आयोजित करने का फैसला भी किया गया।
मोहित यादव व राशि चौहान को नेतृत्व
इंदौर। 22 व 23 अगस्त को आयोजित होने वाली 37वीं मध्यप्रदेश स्टेट योगा चैंपियनशिप में भाग लेने वाली इन्दौर कार्पोरेशन टीम की घोषणा कर दी गई है। बालक व बालिका टीम का नेतृत्व क्रमश: मोहित यादव व राशि चौहान करेंगे। टीम इस प्रकार है : बालक टीम - मोहित यादव (कप्तान), आरव कुइया, शाश्वत बूम, रुद्राक्ष दुबे, कीर्तन गेहलोद, आदेश निगम, जय जयसवाल, गर्वित झंवर, आदित्यराज सोनी, उत्कर्ष कौशल, कनिष्क सिंह चौहान, कृष्णा लोभाने, कृष्णा पाल, युवराज सिंह भदौरिया, अदम्य बाजपई, श्रेयांश नायक, पार्थ अग्रवाल, प्रभांशु चौधरी, कृष्णा तिवारी, मोहक मालवीय, देवराज पटेल, जतिन शर्मा, रोहित बाजपई, तुषार तिवारी, आयुष वर्मा, आयुष आचार्य, रुद्राक्ष शर्मा, निखिल पाटिल, प्रदीप तिवारी, अश्विन राणावत, दीपेश पाठक, पुष्पेन्द्र केवट । बालिका टीम- राशि चौहान (कप्तान), जानवी पटेल, अनवी झंवर, आरोही मित्तल, खुशबु पटेल, हर्षिता मिश्रा, कश्माला शेख, संस्कृति राठौर, अनन्या गोधा, रितिका उपाध्याय, राजेश्वरी पटेल, अनन्या चौहान, भूमिका सेंगर, रेणुका दांगी, अनुज्ञा तिवारी, वैष्णवी राठौर, प्रचिता नेने, तान्या चौहान, मानसी बाजपई, सलोनी सोनी, उर्वशी मरमट, निशि गुप्ता, नीतिशा बोरासी, तान्या अग्रवाल, हिमांगनी गुप्ता, सोनिया कामिला, मानसी बागोरा, शिवानी तिवारी, आचल शर्मा, सपना पाल, भूमिका हार्डिया, शिवानी पंवार ।
Published on:
21 Aug 2018 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
