31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर में फ्री दर्शन बंद, पाठ के नाम पर हर भक्त से वसूल रहे 50 रुपए

khajrana ganesh mandir indore fees news

2 min read
Google source verification
khajrana ganesh mandir indore fees news

khajrana ganesh mandir indore fees news

khajrana ganesh mandir indore fees news - एमपी में यूं तो अनेक गणेशजी के अनेक मंदिर हैं पर इंदौर का खजराना गणेश मंदिर khajrana ganesh mandir indore विश्व प्रसिद्ध है। यहां गणेशजी के दर्शन और पूजा—अर्चना करने भक्त दुनियाभर से आते हैं। इस विख्यात गणेश मंदिर में फ्री दर्शन की व्यवस्था थी लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। खजराना गणेश के दर्शन के लिए शुल्क लगा दिया गया है। मंदिर में गणेश अथर्वशीर्ष के पाठ के नाम पर हर भक्त से 50 रुपए वसूले जा रहे हैं।
हालांकि कॉमन गैलरी से निशुल्क दर्शन अभी भी चालू हैं।

खजराना गणेश मंदिर khajrana ganesh mandir में प्रथम गैलरी से दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए दर्शन शुल्क लिया जा रहा है। बच्चों को दर्शन शुल्क से मुक्त रखा गया है यानि बच्चों का शुल्क नहीं लगेगा। खजराना गणेश मंदिर में गर्भगृह में जाने की व्यवस्था में भी बदलाव हुआ है। अब इसके लिए कलेक्टर की अनुमति जरूरी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : ओरछा में बदला 500 साल पुराना रिवाज, जानिए अब राम राजा सरकार को कैसे देंगे सलामी

प्रदेश के विश्वविख्यात महाकाल मंदिर में सशुल्क दर्शन कराए जाते हैं जिसका काफी विरोध भी किया जाता है। इसके बाद भी खजराना मंदिर में दर्शन के लिए पैसे वसूलना शुरू कर दिया गया है।

कॉमन गैलरी से निशुल्क दर्शन
खजराना गणेश मंदिर में प्रथम गैलरी से दर्शन के लिए 50 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। इसके लिए काउंटर लगाए हैं। सीढ़ियों के पास लगे काउंटर से भक्त रसीद कटाकर प्रथम गैलरी से गणेशजी के दर्शन कर सकेंगे। प्रथम गैलरी के पास बनी कॉमन गैलरी से निशुल्क दर्शन की व्यवस्था अभी चालू है। यानि कॉमन गैलरी से दर्शन पर शुल्क नहीं लगेगा। बच्चों का शुल्क भी नहीं लगेगा।

दर्शन शुल्क से करेंगे व्यवस्थाएं
खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार मंदिर में गणेशजी के दर्शन के लिए नाममात्र का शुल्क रखा गया है। दर्शन शुल्क से प्राप्त राशि से मंदिर की व्यवस्था सुचारू बनाई जाएंगी, मंदिर में आ रहे भक्तों की सुविधा के लिए यह पैसा खर्च किया जा सकेगा।

गर्भगृह के लिए भी अनुमति जरूरी
मंदिर में गर्भगृह में जाकर दर्शन और पूजा के लिए भी अब कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए मंदिर आने से पहले ही आवेदन देना होगा। मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार बिना अनुमति के गर्भगृह में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।