
खजराना मंदिर रोड 60 फीट चौड़ी करने की मांग,मंत्री को सौंपा ज्ञापन
इंदौर.खजराना मंदिर जाने वाली रोड को 60 फीट चौड़ा करने की मांग उठने लगी है, क्योंकि अभी इस रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से यातायात प्रभावित होता है व चालकों को काफी परेशानी होती है। रोड के चौड़ीकरण को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। इस पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त को रोड चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
नगरीय विकास एंव आवास मंत्री जयवर्धन सिंह दो दिनी प्रवास पर इंदौर आए । रविवार को खजराना क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, जिला प्रवक्ता अख्तर खान और राजिक खान के नेतृत्व में उनसे रेसीडेंसी कोठी पर मुलाकात की। इस दौरान खजराना रिंग रोड से जो सड़क गणेश मंदिर और दरगाह मेन रोड होते हुए स्टार चौराहा (एमआर-10) पर मिलती है, उसे 60 फीट तक चौड़ा करने की मांग रखी गई। मंत्री जयवर्धन सिंह को लोगों ने बताया कि अभी रोड की चौड़ाई कम होने से ट्रैफिक जाम के साथ अन्य कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
वाहन चालक के साथ-साथ रहवासी भी रोड की चौड़ाई कम होने से परेशान हैं, क्योंकि अभी रोड की चौड़ाई 20 फीट के आसपास है। इसलिए 60 फीट चौड़ी रोड बनाने के साथ दोनों साइड 5-5 फीट के फुटपाथ भी बनाए जाएं ताकि पैदल चलने वाले लोगों को लिए आसानी हो। खजराना के लोगों की बात सुनने के बाद मंत्री जयवर्धन सिंह ने नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह को आदेश दिया कि तत्काल रोड चौड़ीकरण की कार्रवाई की जाए। इस काम को प्राथमिकता से करने का उन्होंने कहा है।
Published on:
30 Jul 2019 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
