13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटू श्याम के भक्तों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, 26 जनवरी से शुरू होगी यात्रा

खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए यह पहली बड़ी सौगात होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 23, 2019

indore to khatu shyam

खाटू श्याम के भक्तों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, २६ जनवरी से शुरू होगी यात्रा

इंदौर. पिछले सप्ताह रेलवे बोर्ड की घोषणा के बाद आखिरकार रेलवे ने 26 जनवरी से इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। इस ट्रेन का फायदा अजमेर जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए यह पहली बड़ी सौगात होगी। भक्त रिंगस जंक्शन से 18 किमी की दूरी तय कर सीधे मंदिर तक पहुंच सकेंगे। अजमेर से बीकानेर के बीच भी यह पहली ट्रेन होगी।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा 18 जनवरी को इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर इस ट्रेन की घोषणा की गई थी। माना जा रहा था कि इस ट्रेन की सौगात आगामी सप्ताह से मिलेगी, लेकिन रेलवे ने इसी सप्ताह से ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) टे्रन संख्या 19333 इंदौर से बीकानेर के लिए महामना के रैक से चलने वाली ट्रेन हर शनिवार को इंदौर से दोपहर २ बजे रवाना होकर रविवार सुबह 9.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में यह टे्रन संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस रविवार दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर इसी रूट से सोमवार सुबह 9.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह रहेगा रूट
यह ट्रेन इंदौर से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, फूलेरा, रिंगस, सीकर, फतेपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, श्री डूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में भी ट्रेन का यहीं रूट रहेगा। ट्रेन में 16 कोच रहेंगे जिसमें एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, 7 स्लीपर कोच और 4 सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।