15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ कोष्टी समाज का महाकुंभ

- आज अभा कोष्टी समाज महानगर का परिचय सम्मेलन - गोकुलधाम पर दो दिवसीय महाकुंभ शुरू

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Sep 30, 2018

devang koshti samaj

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ कोष्टी समाज का महाकुंभ

इंदौर. श्री कोष्टी समाज महानगर का दो दिवसीय महाकुंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। मंगल कलशधारी १००८ महिलाएं बैंड-बाजे और भजन मंडलियों के साथ शामिल हुई। रविवार को अभा युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा।

शनिवार को महाकुंभ का शुभारंभ मालवा मिल चौराहा स्थित चंद्रगुप्त परिसर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में मंगल कलशधारी 1008 महिलाएं बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों तथा गरबा एवं भजन मंडलियों सहित शामिल हुई। देवांग मठ के महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद पुरी एवं अन्य संतगण भी कलश यात्रा में खुले रथ पर सवार थे। बुनकर के मूल पेशे के अनुरूप दो झांकिया भी कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही। कलश यात्रा परदेशीपुरा चौराहा स्थित गोकुल धाम पहुंची जहां संध्या को महाकुंभ का आगाज सामाजिक संगोष्ठी के साथ हुआ।
रविवार को सुबह 11 बजे से अभा परिचय सम्मेलन गोकुलधाम परिसर पर प्रारंभ होगा। इस अवसर पर समाज एवं परिचय सम्मेलन की पत्रिका का लोकार्पण भी होगा। यात्रा में समाज के प्रदेशाध्यक्ष कल्याण देवांग, संयोजक राजेश सिद्ध, गगन बाकडिय़ा, कैलाश धकेता, शांतिलाल हेड़वे, किसनलाल बोकरे, हरिशंकर बेरछा, मुन्नालाल परेता, सुशीला देवांग, आशा बाकडिया, गीता देवांग, भागवंती लिखार एवं दुर्गा निमाडिय़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

उपेक्षा हुई तो चुप नहीं बैठेंगा समाज
कोष्टी समाज के राष्ट्रीय महाकुंभ में शनिवार शाम देश के विभिन्न राज्यों से आए समाज के पदाधिकारियों ने देवागं मठ बेंगलुरू के महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद पुरी के सानिध्य में सभी राजनैतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए खुले मंच से चेतावनी दी है। यदि आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के दावेदारों को उचित अवसर नहीं दिया गया तो देश के पांच करोड़ और मप्र के 50 लाख समाज बंधु कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होंगे। कोष्टी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण बरोड़े, राष्ट्रीय सचिव कोटलग्गी शिवप्पा, गुजरात के भाजपा मीडिया प्रभारी अंबालाल कोष्टी, राव इदाते, एम रायडू, राजेश्वर राव, गिरी अप्पा सहित ३०० से अधिक प्रतिनिधि देशभर से शामिल हुए।