29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला अधिकारी बोली – सेना के मेजर ने नशा देकर किया बलात्कार फिर बनाए अश्लील वीडियो

महिला अफसर ने किया काउंटर अटैक

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 22, 2019

indore

महिला अधिकारी बोली - सेना के मेजर ने नशा देकर किया बलात्कार फिर बनाए अश्लील वीडियो

इंदौर. सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर मेजर के साथ धोखाधड़ी के आरोपों से घिरी महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने काउंटर अटैक किया है। उन्होंने मेजर द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों का बिंदुवार प्रत्यारोप करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। मेजर पर नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार करने और अश्लील फोटो के आधार पर लगातार ब्लैकमेल करने की बात कही गई है। तेजाजी नगर पुलिस ने इंफाल में पदस्थ आर्मी मेजर अंकुर सिंह निवासी दिल्ली के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया है। महिला अफसर का आरोप है, आरोपी मेजर ने बलात्कार कर अश्लील फोटो-वीडियो बनाए और उनके आधार पर ब्लैकमेल करने लगा।

एफआईआर में महिला अफसर ने मेजर पर लगाए ये आरोप

1. 8अप्रैल 2017 को महिला अफसर के फेसबुक अकाउंट पर आरोपी अंकुर सिंह ने फें्रड रिक्वेस्ट भेजी। मेजर की इ-मेल आइडी व कई मोबाइल नंबर से फे्रंड रिक्वेस्ट की गई। फौजी के सम्मान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार की। फेसबुक पर सामान्य चेट शुरू हो गई। तब आरोपी की महू इंफेन्ट्री स्कूल में ट्रेनिंग चल रही थी।

2. 3 मई 2017 को आरोपी अंकुर इंफाल से इंदौर आए। उन्होंने खंडवा रोड स्थित जल-ए- जंगल रेस्टॉरेंट पर शाम को कॉफी पीने बुलाया। मेजर ने कहा, इतनी दूर इंफाल से आया हूं, तो सोचा दोस्त से मिलता जाऊं। कल चला जाऊंगा।

3. पीडि़ता ने बताया, वह रेस्टोरेंट पहुंची तो मेजर वहां पहले से ही थे। कॉफी का आर्डर दिया। कॉफी पीने के बाद उन्हें घबराहट होने लगी। मेजर ने सफोकेशन होने की बात कह खुली हवा में घूमने की बात कही। रेस्टोरेंट के पीछे झाडि़यों में घूमने लगे। 10 मिनट बाद सिर घूमने लगा और वे होश में नहीं रहीं। आरोप है, कॉफी में नशा मिलाया गया था। इस दौरान आरोपी ने बलात्कार किया। डेढ़ घंटे बाद उन्हें होश आया तो आरोपी उन्हें धमकाने लगा कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो वह उनके अश्लील फोटो और वीडियो पति को बता देगा। सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। समाज, परिवार व पति के डर से उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई और न इस संबंध में शिकायत की।

4. पीडि़त महिला अफसर का आरोप है कि रेस्टोरेंट से आरोपी मेजर उन्हें घर तक छोडऩे गया। पूरे समय वह धमकाता रहा, फिर फ्लैट के नीचे छोडक़र चला गया।

5. 7 मई को मेजर ने ब्लैकमेल करते हुए भोपाल के एक होटल में बुलाया। तीन दिन होटल में जबरदस्ती व डरा धमकाकर, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे बलात्कार किया, जान से मारने की धमकी देता रहा।

6. आरोपी मेजर ने उनकी इच्छा के विरुद्ध फर्जी तरीके अश्लील फोटो खींचे हैं, जिसका उपयोग डराने धमकाने के लिए किया। उनकी इच्छा के विरुद्ध कुछ दस्तावेज व शपथपत्र पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवाए हैं।

7. शारीरिक व मानसिक शोषण के लिए उनके नाम की फर्जी आइडी बनाई, जिसका उपयोग आरोपी ने कई जगह सहित एयर टिकट खरीदने में भी किया।

8. आरोपी मेजर ने दबाव बनाते हुए मेरी इच्छा के विरुद्ध आर्य समाज के मंदिर में कुछ रजिस्टर, शपथपत्र व अन्य कागजों पर खुद को निर्दोष साबित करने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज बनाकर का उपयोग किया।

9. मई में आरोपी मेजर इंफाल चले गए और फोन पर धौंस देकर वहां बुलाया। उन्होंने ही इंफाल का टिकट कराया। दिल्ली में एक दिन रुक ते हुए पीडि़त महिला अफसर आरोपी के माता-पिता से मिली। यहां आरोपी की हरकतों के बारे में बताने पर भी उनके माता-पिता से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद वे इंफाल पहुंची, जहां आरोपी ने धमकाया और फिर बलात्कार किया।

10. जून में आरोपी ने उनके नाम पर कई फर्जी दस्तावेज तैयार किए। डिमांड पूरी नहीं होने पर उक्त दस्तावेज का उनके विरुद्ध उपयोग करने की बात कही।

इधर सख्ती : महिला अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
सेना के मेजर ने भोपाल में उच्च अधिकारियों को महिला अफसर की शिकायत की थी, जिसकी जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। महिला अधिकारी 13 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ है। 2016-17 व 17-18 में चार से पांच बार परिजन की बीमारी का कारण बताकर अवकाश लिए। अधिकतम 15 दिन का अवकाश लिया गया। हालांकि जब वरिष्ठ अधिकारी ने बीमारी से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो उपलब्ध नहीं कराए। महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक राजेश मेहरा ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई थी, जिसकी जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी कर रहे हैं।

Story Loader