26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों लोग करेंगे खजराना गणेशजी के दर्शन, मार्ग किया वन-वे

श्रद्धालुओं से आग्रह, कार के बजाए दोपहिया वाहन से आए मंदिर, डायवर्शन व्यवस्था रहेगी

less than 1 minute read
Google source verification
लाखों लोग करेंगे खजराना गणेशजी के दर्शन, मार्ग किया वन-वे

लाखों लोग करेंगे खजराना गणेशजी के दर्शन, मार्ग किया वन-वे

साल के पहले दिन सोमवार को खजराना स्थित भगवान गणेशजी के मंदिर में लाखों लोगों के दर्शन के लिए आने की संभावना है। भीड़ के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्थाएं की है, मार्ग को वन-वे कर दिया है। श्रद्धालुओँ से आग्रह किया है कि वे चार पहिया वाहन के बजाए दोपहिया वाहन या फिर लोक परिवहन के जरिए दर्शन के लिए मंदिर तक पहुंचे।
रविवार से ही मंदिर के आसपास पुलिस व्यवस्था की गई है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, मंदिर तक पहुंचने व वापसी के लिए अलग अलग मार्ग की व्यवस्था की गई है। लोग मंदिर तक खजराना चौराहे से 100 मीटर बंगाली चौराहे की ओर बने सर्विस रोड़ के कट पॉइंट से बाए मुढ़कर सिद्धि विनायक सर्विस रोड, गणेशपुरी मेन रोड़ से होते हुए गोयल विहार के पास बने मदिर प्रवेश द्वारा से प्रवेश करेंगे। इसके अलावा समस्त द्वारों से प्रवेश निषेध होगा।
- वापस जाने के लिए श्रद्धालु दर्शन के बाद महाकाली मंदिर के सामने वाले गेट से बाहर निकलकर दाहिने मुढ़कर जम जम चौराहा होकर स्टार चौराहे से आगे जा सकेंगे।
- बंगाली चौराहा मूसाखेड़ी, राजबाड़ा, पलासिया की ओर आने वाला समस्त यातायात बाएं मुढ़कर ममता तिराहा, पीपल चौक, गणेश चौक से खजराना चौराहे पर आकर अनिवार्य रूप से बाएं मुढ़कर बंगाली चौराहा ब्रिज का प्रयोग कर आवागमन कर सकेंगे ।
- सभी तरह के भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, लोडिंग वाहनों का प्रवेश खजराना मंदिर की ओर पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। सभी यात्री बस स्कूल बस, सिटी बस, आई बस, स्टाफ बस बंगाली चौराहे से पलासिया तथा बंगाली चौराहे से कनाडिया होते हुये आवागमन कर सकेंगी।
- स्टार चौराहा एवं रेडिसन चौराहे से खजराना चौराहे की ओर समस्त तरह के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन बाम्बे अस्पताल चौराहा, निपानिया तिराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगे।