30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर, मेघालय पुलिस के हाथ लगी लाल पोटली, खोलेगी कोई गहरा राज, Watch VIDEO

राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। आज ग्वालियर में बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश करते समय ये सबूत एसआईटी के हाथ में नजर आया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि लाल रंग की इसी पोटली में छिपे हैं इंदौर के कारोबारी राजा की हत्या के गहरे राज

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Murder Case Important Evidence Lal Potli

Raja Raghuvanshi Murder Case Important Evidence Lal Potli (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी केस में मेघालय पुलिस लगातार अहम जानकारियां और सबूत जुटाने में लगी है। अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। शनिवार देर रात 21 जून को प्रॉपर्टी एजेंट शिलॉम जेम्स को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद रविवार 22 जून को अशोकनगर के शाडोरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव से बल्ला उर्फ बलवीर को गिरफ्तार किया है। बलवीर उसी बिल्डिंग का गार्ड है जिसके फ्लैट में सोनम रघुवंशी ने 14 दिन गुजारे। बलवीर पर सबूत मिटाने के आरोप हैं। बता दें कि आज ग्वालियर में प्रॉपर्टी एजेंट लोकेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।

लाल पोटली में राजा की हत्या का राज

बता दें कि मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम की जांच में एक अहम सुराग हाथ लगा है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेघालय पुलिस के हाथ में लाल रंग की पोटली नजर आ रही है। कोर्ट में इसी पोटली को दिखाकर प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। माना जा रहा है कि सोनम के सेफ हाउस से लेकर कातिल गली तक हर एक एविडेंस शिलांग पुलिस के पास मौजूद है। वहीं अब लाल पोटली में बंद सबूत राजा रघुवंशी की हत्या का राज खोल सकते हैं। देखें ये वीडियो-

अब लैपटॉप ढूंढ़ रही मेघालय पुलिस

मेघालय पुलिस अब उस लैपटॉप को ढू़ंढ़ रही है, जो सोनम रघुवंशी के काले बैग में था। लैपटॉप के गायब होने और तीन नए आरोपियों के सामने आने के बाद लैपटॉप में अहम सुराग होने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि लैपटॉप से राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग और हत्याकांड से जुड़े कई अहम सबूत मिल सकते हैं।

फ्लैट के पास की बिल्डिंग और कार शोरूम के डीवीआर भी जब्त

मेघालय पुलिस ने देवास नाके पर हीरा बाग कॉलोनी स्थित सोनम रघुवंशी के उस फ्लैट के आसपास की बिल्डिंगों और कार शो रूम के डीवीआर भी जब्त की हैं, जहां सोनम रुकी थी। यही वो जगह है जहां से सोनम से जुड़ा काले रंग का बैग गायब हुआ था। प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और बिल्डिंग के चौकीदार बलवीर ने बैग को ठिकाने लगाया था। शिलांग पुलिस डीवीआर को जब्त कर क्राइम ब्रांच थाने लेकर पहुंची।

मेडिकल चेकअप के बाद लोकेन्द्र की कोर्ट में पेशी

बता दें कि लोकेन्द्र तोमर को पुलिस ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचीं यहां उसका मेडिकल चेकअप किया गया। इसके बाद लोकेन्द्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में शिलांग पुलिस रिमांड की मांग करेगी। बता दें कि इस दौरान लोकेंद्र तोमर बार-बार यही कहता रहा कि मुझ पर कोई आरोप नहीं है, मैं छूटकर वापस आऊंगा।

ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी केस में तीन और चेहरे बेनकाब, लोकेंद्र तोमर की कोर्ट में पेशी थोड़ी देर में