
Crime News
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पहले जमीन का सौदा किया। दो टुकड़ों में रजिस्ट्री करना का बोलकर आधी ही जमीन उन्हें दी और इसके बाद में बची हुई जमीन को दूसरों को बेच दी। जब फरियादी को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की।
सुरेश पिंगले पिता विठ्ठल राव निवासी मिश्र नगर की शिकायत पर सुरजनसिंह , परमजीतसिंह , संजय, गुरमीत, अशोक, सुनील, सुधीर गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुरजनसिंह की कृषि भूमि ग्राम भौंरासला तहसील सांवेर में है। आरोपियों से उनका कुल 1 एक लाख् 20 हजार वर्ग फीट जमीन का सौदा हुआ था। टीआइ नीरज बिरथरे ने बताया कि इस सौदे के तहत फरियादी को बोला था कि यह जमीन वह दो टुकड़ों में उसे देगा। फरियादी भी दो टुकड़ों में रजिस्ट्री कराने के लिए तैयार हो गए। आरोपी पहले किए गए एग्रीमेंट के तहत करीब 55 हजार वर्गफीट की रजिस्ट्री फरियादी को कर दी। इसके बाद में बची हुई 50 हजार की रजिस्ट्री कुछ दिनों बाद में करने का बोला। कुछ दिनों बाद आरोपी ने अनुबंध का उल्लंघन करते हुए आरोपियों ने शेष बची हुई जमीन से कुछ हिस्सा बिना उनकी सहमति के बेच दी। छोटे-छोटे टुकड़ों में यह जमीन किसी अन्य को बेच दी गई। जबकि फरियादी से पहले ही 49 लाख रुपए चेक के माध्मय से ले चुके हैं। जब फरियादी को सौदों के बारे में पता चला तो उसने इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले में जांच करने के बाद में केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।
नामी कंपनी के नाम का कर रहे इस्तेमाल
बाणगंगा पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर नकली ऑइल का मामला दर्ज किया है। गोविंद बुंदेला पिता धनुमल बुंदेला निवासी रूपराम नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी के पास से कार्टनों के अन्दर इंजन ऑइल के कुल 80 नग डिब्बे मिले हैं। जिसकी कीमत कीमती 28 हजार के लगभग है। डिब्बे पर एक नामी कंपनी के नाम से मिलता जुलता स्टीकर लगा रखा था। दोनों के ही स्टीकर में मामूली रूप से भिन्नता थी। इसके चलते आम आम जनता को सरलता को नामी कंपनी के नाम से धोखा दिया जा रहा था जो कि कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन है। सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है।
Published on:
15 Sept 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
