अहमदाबाद से पहुंचे पिता संजय जैन व भाई ईशू ने बताया कि मायके पक्ष के लोग घर जाने या फोन पर बुलबुल से बात करने का प्रयास करते, तो गौरव बुरी तरह मारपीट करता था। वह कभी कार, तो कभी फर्नीचर के लिए दहेज लाने की मांग करता था। एक बार उसने किराने के लिए भी बेटी से पैसे मांगे थे। परिजन ने गौरव पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। पीएम में आत्महत्या की बात आने की स्थिति में उन्होंने गौरव व परिवार के लोगों द्वारा फांसी के लिए मजबूर कर देने की बात कही।