19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैटू क्रेज : NAVRATRI में छाए मोदी, बॉडी पर दिखी उनकी विदेश यात्रा

नवरात्रि आते ही महिलाएं व युवतियां अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल में बनवा रही है टैटू कोई मां दूर्गा का फेस तो कोई नवरात्रि सीन कर रहा है क्रिएट , टेम्परेरी और परमानेंट टैटूज का क्रेज टैटू से लेकर कुर्ते और साड़ीयों में भी मोदी के फोटो, मोदीमय हो रहे यंगस्टर्स

4 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Sep 26, 2019

टैटू क्रेज : NAVRATRI में भी छाएंगे मोदी, बॉडी पर दिखेगी उनकी विदेश यात्रा

टैटू क्रेज : NAVRATRI में भी छाएंगे मोदी, बॉडी पर दिखेगी उनकी विदेश यात्रा

रीना शर्मा विजयवर्गीय @ इंदौर. देशभर में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। एक तरफ जहां लोगों की शॉपिंग खत्म होने की कगार पर हैं तो वहीं सजने-संवरने को लेकर भी प्लानिंग बनना शुरू हो चुकी है। जहां देश में लोग अलग-अलग तरीकों से तैयारियों में जुट गए हैं वहीं इन दिनों टैटूज का भी काफी क्रेज बना हुआ है।

MUST READ : NAVRATRI में इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को पहनकर दिखें सबसे खास, सब तारीफ करते नहीं थकेंगे, जाने कीमत

टैटूज ट्रैंड यूं तो सालों से चला आ रहा है लेकिन इन दिनों इसमें भी नए-नए वेरीएशन देखे जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह क्रेज केवल लड़कियों में ही देखने को मिलता है बल्कि लडक़ों में भी टैटू का काफी क्रेज देखा जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों के लिए लडक़ी-लड़कियां काफी डिफरेंट-डिफरेंट स्टाइल में टैटूज बनवाते हैं ताकि उनकी सुंदरता और बढ़ जाएं। बल्कि इस बार तो मोदी की विदेश यात्रा भी टैटूज में नजर आ रही है।

MUST READ : नवरात्रि की तैयारियों के लिए महिलाएं बनवा रही हैं टैटू

आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा 29 सितंबर से प्रांरभ होने वाली है। इसके साथ ही पूरा देश गरबा, डांडिया और मां को खुश करने के रंग में रंगने की तैयारियां भी कर रहा है। जहां देखों वहां पर डांडिया नाइट का आयोजन होगा। बीते कुछ सालों से लोगों के बीच नवरात्र में टैटू बनवाने का भी काफी क्रेज बढ़ा है, लेकिन इस बार नवरात्र में टैटू का क्रेज लोगों के बीच कुछ अलग ही स्टाइल में है। इस बार नवरात्र में मोदी का ही जलवा है। चाहें फिर वह टैटू हो या फिर उनके नाम के कुर्ते या साड़ी। इस बार सभी लोग नवरात्रि के पर्व में मोदीमय होना चाहते है।

MUST READ : DHARMA KARMA जब देवी को खाने आया था शेर, फिर हुआ यह...

गरबा तो यूं तो गुजरात का लोकनृत्य है। वहां पर गरबा की तैयारियां कई महीनों पहले से लोग करने लगते है। लड़कियां गरबा की प्रैक्टिस करने में जुट जाती है। गुजरात के युवाओं के बीच टैटू बनवानें का क्रेज तो बहुत पुराना है, लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी सबके फेवरेट बने हुए है। लोगों के सिर मोदी का सुरुर चढक़र बोल रहा है। वैसे तो नवरात्र में लोग विभिन्न डिजाइन के कलरफुल टैटू बनवातें है। जिसमें गरबा करते एक कपल को भी या मां अम्बे को डिजाइन कराते है, लेकिन इस बार मोदी का कुछ ज्यादा ही जादू छाया हुआ है।

MUST READ : शारदीय नवरात्रि 2019- मां दुर्गा को लाल सिंदूर चढ़ाने समेत करें ये 10 उपाय, बनेंगे सारे काम

ऐसे-ऐसे टैटू का क्रेज

MUST READ : नवरात्रि 2019 - इसलिए देवी को कहते है दुर्गा, यहां पढ़ें पूरी कहानी

भीड़ से दिखना है अलग

कोई नवरात्रि शुरू होने से पहले ही पर्मानेंट टैटू बनवा चुका है, तो कोई इन दिनों टेम्परेरी टैटू के जरिए खुद को भीड़ से अलग दिखाने की खूबसूरत कोशिश में लगा हुुआ है।

5 से 40 इंच तक के टैटू

गरबे के लिए इस बार सबसे ज्यादा टेम्परेरी टैटू पर ध्यान दिया जा रहा है जो कि पोस्टर या फैब्रिक कलर से बनाए जा रहे हैं। ग्लीटर इन्हें और प्रभावी बना रहे हैं। 5 से 40 इंच तक के टैटू सबसे ज्यादा बनाए जा रहे है।

लड़कियों को लोएस्ट और कमर में टैटू बनवाने का शौक

टैटू आर्टिस्ट कहते है कि लड़कियों को पीठ, कमर, लोएस्ट, कलाई पर और लडक़ों को बाइसेप्स, गर्दन, कंधे से लेकर कलाई तक और चेस्ट पर टैटू बनाने का शौक होता है। नवरात्र के नौ दिनों की नौ थीम के अनुसार ये टैटू बनवाए जाते हैं।

ट्राइबल टैटू और मंत्रों का क्रेज

फीमेल डांडिया, राधा-कृष्ण, रास, कलरफुल बटरफ्लॉय, डांडिया पेयर और मोरपंख बनवाती है। बात अगर लडक़ों की करें तो वे ट्राइबल टैटू, माउली डिजाइन्स, शेर, बांसुरी संग मोरपंख, दूर्गा देवी का चेहरा और मंत्र लिखवाना पसंद करते हैं।

टैटू बनवाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

MUST READ : गुप्त नवरात्र - तंत्र साधना से मां दुर्गा पलट देंगी किस्मत, जानिए क्यों मनाते हैं ये पर्व

एक्साइटिंग नृत्य गरबा भी

नवरात्रि पर्व शुरू होने में अब कुछेक दिन ही शेष रह गए हैं। नवरात्रि पर्व यूं तो शक्ति की आराधना का है, लेकिन इसके साथ एक्साइटिंग नृत्य गरबा भी जुड़ा हुआ है। गरबा गुजरात का लोकनृत्य है। गरबे की तैयारियां गुजरात में महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं। गरबे की प्रैक्टिस के साथ लड़कियों के लिए नए-नए रूप में सजना-धजना भी खास मायने रखता है।

मोदी की अमेरिका यात्रा भी टैटू में शामिल

पिछले कुछ समय से गरबे में टैटू का चलन भी काफी बढ़ गया है। इन दिनों टैटू का क्रेज युवा के बहुत बड़े समूह के सिर चढक़र बोल रहा है। नवरात्रि के लिए युवाओं द्वारा अपने शरीर पर विभिन्न डिजाइन्स के कलरफूल टैटू बनवाए जा रहे हैं। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी टैटू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही आकर्षण का केंद्र हैं। इस बार गरबा प्रेमियों ने मोदी की अमेरिका यात्रा को टैटू में शामिल किया है।