- हिंद रक्षक संगठन द्वारा संचालित पुण्योदय कार्यक्रम में गृहमंत्री व महापौर द्वारा 40 हजार कॉपियो का वितरण
देश की संस्कृति, धर्मरक्षा, परपम्परा के लिए करते रहेंगे कार्य
इन्दौर। पूर्व शिक्षा मंत्री ब्रहम्लीन लक्ष्मणसिंह गौड की 60 वी जन्मतिथि के अवसर पर हम सभी संकल्प ले कि जिस तरह से ब्रहम्लीन लक्ष्मणसिंह गौड ने अपने देश की संस्कृति, धर्म, परम्परा और सामाजिक समरसता के लिए जीवन पर्यन्त काम किया उसे हम सभी मिलकर आगे बढाएगे।
बुधवार को प्रदेश के गृहमंत्री भुपेंद्र सिंह द्वारा बॉस्केटबॉल कॉम्पलेक्स में हिन्द रक्षक संगठन द्वारा अपने पुण्योदय कार्यक्रम में हजारो की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओ को संकल्प दिलाया। इस मौके पर गृह एवं परिवहन मंत्री भुपेन्द्र ंिसंह एवं महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व अन्य अतिथियो द्वारा 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओ को नि:शुल्क कॉपियो का वितरण किया। गृह एवं परिवहन मंत्री भुपेन्द्र ंिसंह ने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री ब्रहम्लीन लक्ष्मसिंह गौड को हम और आप सभी आज स्मरण कर रहे है, उन्होने समाज को लेकर जो कार्य प्रारम्भ किए वह आज भी स्मरणीय है। उन्ही के कामो को महापौर व हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड द्वारा हिन्द रक्षक के माध्यम से प्रण्योदय प्रकल्प का यह आयोजन किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है। उक्त कॉपियो में महापुरूषो के चित्र के साथ ही महापुरूषो का जीवन परिचय भी प्रकाशित किया जाता है, जिससे की छात्र-छात्राओ को महापुरूषो के जीवन परिचय की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होने हमेशा देश के विकास के लिए कार्य किया है। साथ ही देश की संस्कृति, परम्परा व धर्म के साथ ही समाज समरसता के लिए कार्य किया है। साथ ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री बनने के पश्चात उन्होने प्रदेश के भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राओ के लिए कार्य किया है। उनके विचार व सोच आज भी हमारे साथ है। हम सभी का यह दायित्व है कि हम उनके कार्य को आगे बढाएं। हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्यसिंह गौड व मुकेश जैन शांतिप्रिय ने बताया कि हिन्द रक्षक द्वारा पूर्व शिक्षामंत्री ब्रहम्लीन लक्ष्मणंिसह गौड द्वारा पुण्योदय प्रकल्प के माध्यम से नि:शुल्क कॉपी वितरण का कार्य 16 वर्ष पहले शुरू किया गया था, जो आज तक निरंतर जारी है। 11 हजार कॉपियो से इसकी शुरूआत की गई थी, जो सिलसिला आज 4 लाख तक पहुंच चुका है। इस पुण्योदय प्रकल्प की शुरूआत इसलिये की गई थी कि समाज का कोई भी वर्ग शिक्षा सें वंचित ना हो। कार्यक्रम में संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, उषा ठाकुर, उज्जैन विधायक मोहन यादव, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, महापौर परिषद सदस्य शंकर यादव, सुधीर देडगे, बलराम वर्मा सहित बडी संख्या में पार्षदगण, गणमान्य नागरिक व हजारो की संख्या में छात्र-छात्रागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद दीपक जैन टीनु तथा स्वागत भाषण हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्यसिंह गौड ने किया।