इंदौर. गर्मियों में जहां एक ओर शहर के हजारों लोग पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है एमआर-10 से लगे कुशाभाऊ ठाकरे मार्ग पर। एमआर-10 पर स्थित चित्रगुप्त चौराहे से तुलसीनगर की ओर जाने वाले मार्ग के ग्रीन बेल्ट से होकर नर्मदा की लाइन गुजरती है। इस लाइन में 16 अप्रैल को लीकेज हो गया था। इस लीकेज के कारण नर्मदा का पानी सड़कों पर बहता रहा, लेकिन लीकेज नहीं सुधारा गया। वहीं 17 अप्रैल को जरुर इस लाइन को सुधारने का काम किया गया। लेकिन 18 अप्रैल को उसी जगह से दोबारा पानी सड़क पर बहने लगा। पहले ये पानी धीमी गति से बह रहा था, लेकिन बुधवार और गुरुवार को यहां से लगातार पानी बहता रहा। दो दिनों में यहां से हजारों लीटर पानी बहता रहा, लेकिन उस पानी को रोकने के लिए नगर निगम का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। गुरुवार को भी यहां से पानी लगातार बहता रहा।
जनता हो रही परेशान
ग्रीन बेल्ट के हिस्से से ये पानी बहकर सड़क पर आ रहा है। जिसके कारण पूरी सड़क पर ही पानी भर गया है। हालत ये हो गई है कि वाहन चालकों को इस पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है।