15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंद्रप्रस्थ चौराहे का लेफ्ट टर्न नहीं है राइट

गफलत के चौराहे...एक्सीडेंट जोन में सड़क पर कई खामियां

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 18, 2023

इंद्रप्रस्थ चौराहे का लेफ्ट टर्न नहीं है राइट

इंद्रप्रस्थ चौराहे का लेफ्ट टर्न नहीं है राइट

इंदौर। एक्सीडेंट जोन बन चुके इंद्रप्रस्थ चौराहे पर कई खामियां हैं। इसके चलते सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। सबसे बड़ी समस्या यहां पर लेफ्ट टर्न को लेकर है। लेफ्ट टर्न पर बिजली के पोल से लेकर सिग्नल के पोल तक है। इससे हमेशा ही हादसों की आशंका बनी रहती है।
हाई कोर्ट तिराहे से इंद्रप्रस्थ चौराहे वाली साइड पर एक बिल्डिंग के बेसमेंट पर जाने का रास्ता है। इस रास्ते को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी निगम को पत्र लिखा है। उन्हें देखना है कि यह अवैध तो नहीं है। इसके आगे जाते ही बिजली का पोल है। वहीं दूसरी ओर पलासिया की ओर जाने वाले रास्ते पर भी बिजली का खंबा है। तीसरे लेफ्ट टर्न पलासिया चौराहे की ओर से आने वाले लेफ्ट टर्न पर अंधा मोड़ पड़ जाता है। चौथे लेफ्ट टर्न तो सिग्नल का खंबा खड़ा हुआ है। इसके लिए बनाया गया सीमेंट का बेस सड़क पर ही है। यहां एक और बात है जंजीरवाला चौराहे से आने वाली गाडिय़ों का अगर दूसरी ओर जाना हो तो सड़क सीधी नहीं है। इसके चलते हादसे होते हैं।
वाहन चालकों की लापरवाही
इस चौराहो पर वाहन चालकों की लापरवाही भी देखने को मिलती है। लेफ्ट टर्न रोककर वाहन चालक खड़े हो जाते हंै। वहीं आसपास के रास्तों से शॉर्ट कट के चक्कर में उलटी दिशा में वाहन लेकर आते हैं। यहां पर ट्रैफिक पुलिस का पॉइंट भी है, लेकिन वह कोई रोक टोक करते नहीं दिखता है।
यह कहना है राहगीरों का
लेफ्ट टर्न पर गाडिय़ां खड़ी रहती हैं। अगर वाहन चालकों को
हटने के लिए बोलें तो लोग विवाद करते हैं।
- जितेंद्र राठौर

रात में इस चौराहे से वाहन लेकर निकलने में डर लगता है। पता नहीं
कब दूसरी ओर से आकर कोई वाहन टक्कर मार दे।
- आशीष साहू