20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में फिर नजर आया तेंदुआ आज रालामंडल आएगी रेस्क्यू टीम

आर्मी वॉर कॉलेज में लगातार मूवमेंट कर रहा तेंदुआ, कैमरे में हो रहा कैप्चर

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Oct 28, 2023

रात में फिर नजर आया तेंदुआ  आज रालामंडल आएगी रेस्क्यू टीम

रात में फिर नजर आया तेंदुआ आज रालामंडल आएगी रेस्क्यू टीम

इंदौर । महू के आर्मी वॉर कॉलेज में लगातार तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। करीब दो सप्ताह बाद फिर से नजर आया। इसके बाद आर्मी वॉर कालेज में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीम ने भी दिनभर सर्चिंग की, लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया। रात को जरूर दिखा। अब वन अफसर कैमरे खंगालेंगे। दूसरी और आज राला मंडल रेस्क्यू टीम भी पहुंचेगी।

जानकारी के अनुसार कल सुबह आर्मी वॉर कॉलेज में लगे कैमरे में सैन्य अधिकारियों को तेंदुआ नजर आया था। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज वन अधिकारियों को भेजे। रेंजर वैभव उपाध्याय टीम के साथ आर्मी वॉर कॉलेज भी पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी करा दिया। टीम ने दिनभर परिसर में सर्चिंग की, लेकिन वह नजर नहीं आया। रेंजर उपाध्याय का कहना है कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही रेस्क्यू टीम को भी सूचना दे दी है।

आदतन हो गया

सूत्रों का कहना है कि तेंदुआ इस परिसर में आने और जाने का आदी हो चुका है। वह कई बार आर्मी वॉर कॉलेज में आसानी से आ जा रहा है। चूंकि वह कैमरे वाले स्थान से मूवमेंट होने पर दिखाई दे जा रहा है। पिछली बार जब वह आर्मी वॉर कॉलेज परिसर में घुसा था, तब भी वन विभाग ने ङ्क्षपजरा लगाया था। तेंदुआ ङ्क्षपजरे के आसपास घूमते हुए दिखाई दिया, लेकिन शिकार के लिए उसके अंदर नहीं पहुंचा।

फुटेज खंगालकर बुलाएंगे रेस्क्यू टीम
उपाध्याय का कहना है कि रात में तेंदुआ नजर आया था, लेकिन आज फिर कैमरे के फुटेज देखेंगे। यदि नजर आया तो रालामंडल की रेस्क्यू टीम को बुलाया जाएगा। हालांकि टीम को कल ही सूचना दे दी गई थी, लेकिन रालामंडल में कार्यक्रम होने से नहीं आ पाई थी।