18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से रवाना हुआ शिवा, भिवानी से आएगा शिवाजी

शेरों की ब्लडलाइन में बदलाव के लिए होगी अदलाबदली

2 min read
Google source verification
इंदौर चिडिय़ाघर में शेर शिवा

इंदौर चिडिय़ाघर में शेर शिवा

इंदौर. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर चिडिय़ाघर में पैदा हुआ साढ़े चार साल उम्र का नर शेर शिवा शुक्रवार सुबह भिवानी के लिए रवाना कर दिया गया। उसके बदले इसी उम्र का ही नर शेर शिवाजी भिवानी चिडियाघर से इंदौर लाया जाएगा।
चिडिय़ाघर में मौजूद सभी शेर फिलहाल एक ही ब्लड लाइन एक होने से उनका डीएनए पुल भी एक समान है। जिसके कारण कुछ पीढ़ी बाद शेरों में विकृती आने की संभावनाएं रहती हैं। जिसके चलते शेरों की ब्लड लाइन में बदलाव के लिए एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत हरियाना के भिवानी स्थित मिनी जू भिवानी से इसी उम्र का नया शेर शिवाजी लाया जाएगा। इस एक्सचेंज के लिए शुक्रवार अलसुबह इंदौर चिडिय़ाघर की टीम शेर शिवा को लेकर भिवानी के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार रात तक इसे लेकर टीम भिवानी पहुंच जाएगी। रविवार को इसे वहां छोडऩे के बाद एक दिन रूककर सोमवार को शिवाजी को लेकर टीम इंदौर के लिए रवाना होगी। बताया जा रहा है कि बुधवार तक टीम के इंदौर पहुंचने की संभावना रहेगी।
कीपर भी गया साथ
इंदौर चिडिय़ाघर से शिवा को रवाना करने के दौरान सीजेडए की गाइड लाइन के मुताबिक पशु चिकित्सक और चिडिय़ाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के साथ ही शेर की देखभाल करने वाला कीपर संतोष भी उसके साथ ही गया है। इसके अलावा चिडिय़ाघर का ही एक अन्य कर्मचारी वाजिद भी साथ गया है।
11 शेर हैं इंदौर में
फिलहाल इंदौर चिडिय़ाघर में 11 शेर हैं। ये सभी एक ही ब्लड लाइन के हैं। इनके पूर्वज इंदौर में मौजूद शेर ही हैं। जिसके कारण इसमें बदलाव के लिए नया शेर लाया जा रहा है।

0 सीजेडए की गाइडलाइन के मुताबिक जानवरों की ब्लडलाइन में बदलाव करना जरूरी है, इसके चलते हम शेरों की अदलाबदली के लिए ही हम शिवा को लेकर भिवानी के लिए रवाना हुए हैं। वहां से जल्द ही शिवाजी को इंदौर लाया जाएगा।
- डॉ. उत्तम यादव, प्रभारी चिडिय़ाघर