
इधर बस स्टैंड, उधर अहाता
इंदौर. न्यूज टुडे.
सरवटे बस स्टैंड बंद हो गया है। आज से यहां निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। इधर, नगर निगम ने जहां अस्थाई बस स्टैंड संचालित करना शुरू किए हैं वहां के हाल ठीक नहीं है। नौलखा बस स्टैंड पर एक ओर यात्रियों के बैठने के लिए शेड लगाया गया है तो उसके ठीक सामने देशी शराब दुकान और अहाता बना हुआ है। तीन इमली स्थित अस्थाई बस स्टैंड पर भी व्यवस्था ठीक नहीं है। उज्जैन-देवास रूट की बसों के संचालन के लिए राजकुमार मंडी के पास व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां न ही बसें पहुंच रही है और न ही यात्री।
देवास-उज्जैन रूट की बसों के लिए पहले वल्लभ नगर में शेड लगाकर अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया था, लेकिन रहवासियों के विरोध के बाद स्टैंड को राजकुमार मंडी के पास शिफ्ट किया गया है। यहां शेड और यात्रियों के लिए कुर्सियां लगाई गई है, लेकिन यहां से संचालित होने वाली बसों का संचालन पार्क रोड से किया जा रहा है। इस कारण यहां एक भी यात्री नहीं पहुंच पा रहा है। धूप में खड़े होकर यात्रियों को बस का इंतजार करना पड़ रहा है।
यहां बेहतर व्यवस्था
नौलखा और तीन इमली स्थित अस्थाई बस स्टैंड पर यात्रियों को लेकर मूलभूत सुविधाएं जुटाई गई हैं। दोनों जगह पर शेड, शीतल जल, कुर्सियां आदि की व्यवस्था की है, लेकिन नौलखा पर जहां स्टैंड बनाया गया है, वहां ठीक सामने ही शराब दुकान और अहाता है। जिसके चलते महिला यात्री असहज हो सकती हैं, खासतौर पर रात्रि में असामाजिक तत्वों का आना-जाना बढ़ जाएगा।
Published on:
26 Apr 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
