
ई-कॉमर्स सर्च के बाद आया इंस्टाग्राम मैसेज (Photo source- Patrika)
Loan Fraud: इंदौर में लोन दिलाने का झांसा देकर करीब 400 महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक निजी फाइनेंस कंपनी ने महिलाओं को एक लाख तक का लोन दिलाने का वादा किया और हर महिला से 3500 रुपए तक की प्रोसेसिंग फीस वसूली। जब महीनों तक लोन नहीं मिला और कंपनी के ऑफिस और फोन बंद मिलने लगे, तब जाकर महिलाओं को ठगे जाने का अहसास हुआ।
क्राइम ब्रांच पहुंचीं दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को बड़ी संया में महिलाएं शिकायत लेकर क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचीं और आपबीती सुनाई। अधिकांश महिलाओं ने बताया, कंपनी के एजेंटों ने पहले 150 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लिए, फिर प्रोसेसिंग फीस के रूप में 3500 वसूले गए। कुछ महिलाओं से तो 5000 से लेकर 50,000 रुपये तक लिए गए। (mp news)
पीड़ित महिला कमला साहू ने बताया, उसने खुद महिलाओं को इस लोन योजना से जोड़ा था। सभी से पैसे लेकर कहा गया कि रकम उनके खाते में डाल दी जाएगी, लेकिन इसके बाद आरोपी फरा हो गए। गुरुवार को ही महिलाओं से कुल 27,600 रुपए वसूले गए। नंदा नगर निवासी रेणु शर्मा ने बताया, उनसे और अन्य महिलाओं से करीब 30 हजार रुपए की वसूली की गई।
झांसा दिया गया वि एक लाख का लोन मिलेगा, जिसकी किस्त 5 हजार के आसपास होगी। न तो लोन मिला और न ही पैसे लौटाए गए। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, लोन के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी हुई है। अब तक सैकड़ों महिलाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरु कर दी है। एक टीम आरोपियों की तलाश में लगा दी गई है।
Published on:
09 Aug 2025 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
