27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी कंपनी को दिया 70 लाख का लोन

बैंक अफसरों सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

2 min read
Google source verification
indore

इंदौर. पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों सहित तीन के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि एक निजी कंपनी के संचालक ने अफसरों के साथ मिलकर 70 लाख का चूना लगाया था। आरोपी ने छोटा बांगड़दा में रहने वाली महिला की जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए और फिर उसे गारंटर के रूप में बताकर बैंक से 70 लाख रुपए निकाले थे।

जांच में पंजाब नेशनल बैंक के दो अफसर भी दोषी पाए गए। कंपनी का कर्ताधर्ता खाते से रुपए निकालकर गायब हो गया था। असली जमीन मालिक के पास बैंक का नोटिस पहुंचा, तब मामला उजागर हुआ।
आर्थिक अपराध अनवेषण ब्यूरो ने कार्तिकेय इंडस्ट्री के पंकज बाबूलाल जैन निवासी मनपसंद कॉलोनी, पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक गंगाधर विट्ठल, बैंक अधिकारी संजय धकिते को आरोपी बनाया है।

डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि सुभाष नगर उज्जैन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पंकज जैन ने फर्जी नाम से खाता खुलवाया था। आरोपी ने छोटा बांगड़दा की महिला की जमीन के फर्जी कागज तैयार किए और उस जमीन पर अपनी कंपनी होना बताया था। फर्जी कागजातों के आधार पर उसने ओवर ड्राफ्ट लिमिट बढ़वाकर 70 लाख रुपए करवा ली थी। कुछ दिन बाद रुपए निकाले और गायब हो गया।

हो रही जांच
जांच में तीन आरोपियों के नाम सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है, उनकी जांच की जा रही है। अगर वह भी जांच में दोषी पाए गए उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा

ऐसे हुआ खुलासा
जब बैंक के पास पैसा नहीं पहुंचा तो वसूली के लिए कार्रवाई शुरू हुई।चूंकि अटैच प्रॉपर्टी छोटा बांगड़दा की थी, इसलिए ये मामला पीएनबी की सपना-संगीता ब्रांच पर भेजा गया। बैंक ने रकम अदायगी के लिए असली जमीन मालिक को नोटिस दिया। महिला अफसरों के पास पहुंची थी। ईओडब्ल्यू ने संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक अफसरों ने बिना जांच के कंपनी का खाता खुलवाया और ओवरड्राफ्ट लिमिट बढ़ा दी। कंपनी का पता भी फर्जी निकला। आरोपी पंकज भी लापता हो गया।