
दो पत्नियों व बच्चों के नाम है इस अफसर की करोड़ों की काली कमाई
इंदौर.। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, कटनी में पदस्थ प्रबंधक सलमान हैदर (60) के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने के बाद इंदौर व कटनी में एक साथ छापे मार कार्रवाई की। अफसर व परिवार के नाम कई फ्लैट, प्लाट, 7 लाख रुपए, चार कारों के साथ अन्य कई दस्तावेज भी मिले है। घर से साउदी अरब की करंसी रियाल भी बरामद हुई। अफसर की दो पत्नियां व बच्चें यहां रहते है जबकि वह खुद कटनी में था। अफसर को आज इंदौर लाया जाएगा।
लोकायुक्त एसपी सव्यसाची सराफ के मुताबिक, सुबह करीब 5.30 बजे एक साथ चार टीमों ने छापा मार कार्रवाई की। कटनी में पदस्थ प्रबंधक सलमान हैदर का एक घर बैराठी कालोनी के बारगल अपार्टमेंट तो दूसरा कागदीपुरा में था। इन दोनों घरों के साथ ही साले के माणिकबाग रोड स्थित विजयनगर (विजय पैलेस) निवास व बेटी के छत्रीबाग स्थित निवास पर भी छानबीन की। डीएसपी दिनेश पटेल व निरीक्षक विजय चौधरी की टीम बारगल अपार्टमेंट पर पहुंची तो वहां उनकी दूसरी पत्नी व बेटी मिले। कागदीपुरा के मकान में पहली पत्नी व अन्य बच्चे थे। सलमान हैदर काटनी में थे, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने वहां जाकर छानबीन की।
1985 से शासकीय विभाग में कार्यरत सलमान हैदर इस समय कटनी में पदस्थ है। 2004 से 2006 के बीच इंदौर में लेखापाल के पद पर तैनात रहने की बात भी सामने आई है। जब 2-3 साल पहले सिवनी में पदस्थ थे उस दौरान उन पर गड़बडिय़ों के कारण कार्रवाई की बात भी सामने आई है। परिवार में दो पत्नियां, तीन बेटी व एक बेटा है। दो बेटियां की शादी हो चुकी है। अधिकांश संपत्ति ने सलमान हैदर ने खुद के नाम व पत्नियों के नाम ली है। भाई व साले के नाम भी संपत्ति होने की बात सामने आइ जिसके आधार पर उनके घरों की भी छानबीन की गई।
पोस्टिंग दूसरी जगह लेकिन संपत्तियां इंदौर में, नजदीकी ने की शिकायत
सलमान हैदर की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में इंदौर में 2-3 साल ही पोस्टिंग की बात सामने आ रही है। इसके अलावा, खंंडवा, बुरहानपुर, शिवनी, कटनी आदि स्थानों पर ज्यादा पोस्टिंग रही। पोस्टिंग भले ही बाहर थी लेकिन अधिकांश संपत्ति खुद के व परिवार के नाम इंदौर में ही खरीदी गई। बताया जा रहा है कि उनके संबंध में किसी नजदीकी अथवा रिश्तेदार ने ही शिकायत की जिस पर जांच शुरू हो गई।
34 साल की नौकरी में हुई करीब 80 लाख की आय
लोकायुक्त की टीम ने जांच के पहले सलमान हैदर की आय की भी जानकारी ली। करीब 60 वर्षीय सलमान की 34 साल की सरकारी नौकरी हो गई है और इस समय उन्हें 60-70 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलने की संभावना है। अफसरों ने आंकलन किया कि करीब 34 साल की नौकरी में सलमान हैदर को करीब 80 लाख की आय अनुमानित है। प्रारंभिक जांच में बिना प्रापर्टी का आंकलन किए है टीम को 97 लाख की संपत्ति मिल चुकी थी।
घर में मिले रियाल, शादी में जमकर किया खर्च
घर की जांच के दौरान लोकायुक्त टीम को साउदी अरब की करंसी रियाल मिली। घर में परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट व 3 लोगों के हज कार्ड भी मिले। परिवार के लोगों ने 2-3 साल पहले हज यात्रा की है, उस समय के रियाल घर में होने की बात कहीं जा रही है। करीब दो साल पहले हुई बेटी की शादी में भी जमकर पैसा खर्च करने की बात भी सामने आ रही है। घर से चांदी के बर्तन भी मिले है। सलमान के भी विदेश जाने की बात सामने आई जिसकी जांंच की जा रही है।
Published on:
08 Jul 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
