इंदौर

लोकपाल का नाम तय होने से पहले कॉलेजों में बनेंगे शिकायत प्रकोष्ठ

यूनिवर्सिटी प्रोफेसर, सीनियर फैकल्टी और छात्र रहेंगे सदस्य  

2 min read
Jun 10, 2018

इंदौर.

लोकपाल की नियुक्ति से पहले देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कॉलेज स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करने जा रही है। इन प्रकोष्ठ में यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसरों को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। अन्य सदस्यों में कॉलेज के तीन सीनियर फैकल्टी और एक छात्र को जगह मिलेगी। वे छात्रों की हर समस्या का निपटारा करेंगे। यहां से समाधान नहीं मिलने पर प्रकरण लोकपाल के पास भेजा जाएगा।
हर यूनिवर्सिटी में लोकपाल के गठन के लिए पिछले साल से ही कवायद चल रही है। जुलाई तक लोकपाल नियुक्त करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने तीन नामों की पैनल यूनिवर्सिटी को भेज दी। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के लिए सर्च कमेटी ने विभावरी जोशी, नरेंद्र कुमार सत्संगी व उदय सिंह बहरावत के नाम भेजे है। ये तीनों ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं। इन तीन में से किसी एक के नाम पर यूनिवर्सिटी मुहर लगाएगी। लोकपाल के पास छात्रों की समस्या सुनने के साथ कार्रवाई के भी अधिकार रहेंगे। छोटी-छोटी शिकायतें सीधे लोकपाल न आए इसलिए इनका निपटारा पहले कॉलेज और फिर यूनिवर्सिटी स्तर पर किया जाना है। कॉलेज स्तर के लिए पांच सदस्यों के शिकायत प्रकोष्ठ का गठन होगा। इसके अध्यक्ष यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होंगे। कॉलेजों की संख्या के लिहाज से यूनिवर्सिटी यह भी विचार कर रही है कि जिन जिलों में कम कॉलेज है वहां कॉलेजों का समूह बनाकर एक ही प्रकोष्ठ गठित किया जाएं। ये प्रयोग शहर के छोटे-छोटे कॉलेजों के लिए भी करने की योजना है। बड़े कॉलेजों में छात्रसंख्या के लिहाज से अलग-अलग प्रकोष्ठ बनेंगे। कुलपति प्रो.नरेंद्र धाकड़ का कहना है कि लोकपाल का नाम तय तक शासन को जानकारी भेजी जाएगी। हमारी कोशिश है कि नाम तय होने से पहले कॉलेजों में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करें। अगले सप्ताह तक कई कॉलेजों में प्रकोष्ठ बन जाएंगे।

तीन वर्ष का रहेगा कार्यकाल
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के साथ भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी व उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी के लिए तीन-तीन नाम चुनकर पैनल तैयार की। ये नाम उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी को भेजते हुए एक महीने के भीतर किसी एक की नियुक्ति के निर्देश दिए है। लोकपाल का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा।

Published on:
10 Jun 2018 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर