22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : महाकाल लोक लोकार्पण देखने में बिजली बनी बाधा

हर के विजय नगर क्षेत्र की कई कॉलोनियों में प्रभावित हुई बिजली सप्लाय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर निर्बाध आपूर्ति के दावे हुए फेल

2 min read
Google source verification
Indore News : महाकाल लोक लोकार्पण देखने में बिजली बनी बाधा

Indore News : महाकाल लोक लोकार्पण देखने में बिजली बनी बाधा

इंदौर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण करने आने पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अफसरों ने किए, मगर यह दावा फेल हो गया। कल शाम 5 बजे जैसे ही उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण समारोह शुरू हुआ और लोग टीवी पर कार्यक्रम देखने बैठे, वैसे ही बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गई। विजय नगर क्षेत्र की कई कॉलोनियों में सप्लाय प्रभावित होने से बिजली का बार-बार आना-जाना लगा रहा। आठ से दस बार ऐसा हुआ। इस कारण लोग महाकाल लोक का लोकार्पण ठीक ढंग से टीवी पर नहीं देख पाए और बिजली अफसरों को कोसते रहे।

शहर में बिजली आपूर्ति निर्बाध होती रहे। इसके लिए पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ट्रांसफॉर्मर से लेकर बिजली लाइनों का मेंटेनेंस करती है। शहर में वीआईपी मूवमेंट होने पर सुविधाजनक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करती है ताकि सप्लाय सामान्य बनी रहे और बिजली गुल होने से कोई गड़बड़ी न हो। प्रधानमंत्री मोदी के उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण करने आने पर निर्बाध बिजली सप्लाय को लेकर पिछले 15 दिन से सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही थीं। साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित न होने के बड़े-बड़े दावे कंपनी प्रबंधन में बैठे अफसरों ने किए। उनके यह दावे कोरे साबित हुए, क्योंकि कल शाम को शहर में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री समेत कई वीआईपी लोग होने के बावजूद विजय नगर क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। शाम 5 बजे के बाद से ही कई कॉलोनियों में बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गई थी। हर 5 से 10 मिनट में बिजली का आना-जाना लगा रहा।

इस कारण विजय नगर, स्कीम नंबर 78, 114 और निरंजनपुर सहित अन्य कई कॉलोनियों के लोग टीवी पर महाकाल लोक लोकार्पण, गायक कैलाश खेर का गीत और महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी के पूजन करने का कार्यक्रम नहीं ठीक ढंग से नहीं देख पाए। उज्जैन में प्रधानमंत्री मोदी के महाकाल मंदिर पहुंचने से लेकर धर्मसभा को संबोधित करने के दौरान कई बार बिजली गुल हुई। इससे परेशान लोगों ने संबंधित बिजली जोन पर फोन लगाने के साथ जिम्मेदार अफसरों के मोबाइल की घंटी भी बजाई, लेकिन बिजली अफसर त्वरित आपूर्ति एवं सुधार करने के नाम पर असहाय रहे। साथ ही जल्द ही सप्लाय सामान्य होने में थोड़ा टाइम लगने का हवाला देेने के साथ असहाय रहे।

स्कीम 114 में 2 से ढाई घंटे बंद रही बिजली

विजय नगर क्षेत्र में बिजली गुल होने का कारण सत्य साईं जोन के पास 132 केवी ग्रिड पर तकनीकी कारणों से बारबार ट्रेङ्क्षपग होना बताया गया। इसके साथ ही स्कीम-114 में तकरीबन 2 से ढाई घंटे तक बिजली गुल रही, क्योंकि 33-11 सब स्टेशन पर फाल्ट हो गया था। इसे सुधारने में काफी समय लग गया। इस कारण लोग प्रधानमंत्री मोदी और महाकाल लोक लोकार्पण समारोह टीवी पर नहीं देख पाए। साथ ही बत्ती गुल होने पर बिलजी अफसरों को कोसते रहे, क्योंकि लोग अंधेरे में रहने के साथ कार्यक्रम भी नहीं देख पाए। इतना ही नहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिजली सप्लाय सामान्य हुई।