26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन व महालक्ष्मी की झांकी होगी शामिल

अग्रसेन धाम पर महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की 1008 दीपों से महाआरती भी होगी।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Oct 02, 2018

AGARSEN MAHARAJ AND LAXMIJI

शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन व महालक्ष्मी की झांकी होगी शामिल

इंदौर. श्री अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 60 कालोनियों के अग्रवाल बंधुओं को अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर 9 अक्टूबर की शाम को निकलने वाली शोभायात्रा के निमंत्रण पीले चावल के साथ देने का सिलसिला शुरू हो गया है। शोभायात्रा में इस बार महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की दो झांकियां भी शामिल रहेंगीं। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं पीतांबर या केसरिया तथा पुरुष श्वेत परिधान में आएंगे। अग्रसेन धाम पर महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की 1008 दीपों से महाआरती भी होगी। अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र की अग्रसेन धाम मालवा मिल अनाज मंडी पर आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। बैठक का शुभारंभ पीडी अग्रवाल, गणेश गोयल, अजय गोयल, गोविंद गर्ग ने दीप प्रज्जवलन कर किया। गोपालदास अग्रवाल, मोहन अग्रवाल सुखलिया, गोविंद गोयल अलंकार, प्रमोद गर्ग आईडीए, कैलाश काका, कल्याण अग्रवाल आदि उपस्थित थे। संचालन गोविंद गर्ग ने किया और आभार नरेश मित्तल ने माना।

महिलाओं और बच्चों के लिए स्पर्धाएं 5 को
नवचेतना महिला संगठन द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार 5 अक्टूबर को रवींद्र नाट्यगृह में सांय 6 बजे से महिलाओं एवं बच्चों के लिए मिसेस इंदौर, मिस इंदौर एवं नन्हें नवाब किड्स रैम्प शो तथा नच बलिये कपल डांस का आयोजन किया जा रहा है। संगठन की अध्यक्ष शशि ऐरन, सचिव अंजू मित्तल एवं मीना अग्रवाल ने बताया इन स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए महिलाओं की आयु सीमा 40 वर्ष तथा बच्चों की आयु अधिकतम 14 वर्ष और नन्हे-मुन्नों की 4 से 8 वर्ष रखी गई है।

चित्र पूजन व रक्तदान की अपील आज
अग्रवाल संगठन पश्चिम क्षेत्र की मेजबानी में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार प्रात: 8.30 बजे महाराजा अग्रसेन का चित्र पूजन होगा। आयोजन माधोपुरिया अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट भवन पर होगा। संगठन के राजेंद्र गर्ग, सुनील गर्ग एवं गोपाल गोयल ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान के लिए अपील भी की जाएगी।

आज हिमाचल के स्पीकर डॉ. राजीव बिंदल आएंग
श्री अग्रसेन महासभा का 30वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को सांय 7.30 बजे हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के मुख्य आतिथ्य में बायपास रोड स्थित भंडारी फाम्र्स एवं रिसोर्ट पर होगा। महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, सचिव सीए एस.एन. गोयल एवं प्रमुख संयोजक अजय आलूवाले ने बताया इस अवसर पर अपर आयकर आयुक्त डॉ. के.जी. गोयल (भारतीय राजस्व सेवा) विशेष अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता करेंगे अ.भा. वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर। इस अवसर पर महासभा के सभी पूर्व अध्यक्षों के अभिनंदन के साथ ही मोतीलाल अग्रवाल एवं प्रहलादराय टेकड़ीवाल स्मृति अलंकरण तथा मदनलाल चौधरी स्मृति पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

अग्रवाल महिला मंडल का अग्रसेन जयंती महोत्सव शुरू
अग्रवाल महिला मंडल द्वारा पितृ पुरूष महाराजा अग्रसेन की 5142वीं जयंती महोत्सव के तहत विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर यश शर्मा एवं उनके साथियों की भजन संध्या का रंगारंग आयोजन समाजसेवी पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, किशनलाल ऐरन, शंभूदयाल अग्रवाल, जगदीश बाबाश्री, अरविंद बागड़ी एवं राजेश बंसल के आतिथ्य में किया गया।

प्रारंभ में मंडल की अध्यक्ष शोभा जैन, सचिव प्रेमलता अग्रवाल, चंद्रकला ऐरन, तारा ऐरन, मीना मित्तल, पुष्पा अग्रवाल एवं कृष्णा गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन के चित्रपूजन एवं माल्यार्पण के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। भजन गायक यश शर्मा ने गणेश वंदना सहित अनेक मनोहारी भजन प्रस्तुत किए।