19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो टूट जाएगी मलाइका अरबाज की ‘आइकॉनिक जोड़ी’

जब भी बॉलीवुड की कुछ चर्चित जोड़ियों का जिक्र होता है, तब मलाइका-अरबाज की 'आइकॉनिक जोड़ी' का जिक्र न हुआ हो ऐसा नहीं हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

gaurav nauriyal

Mar 14, 2016

arbaaz khan malaika khan

arbaaz khan malaika khan

इंदौर. जब भी बॉलीवुड की कुछ चर्चित जोड़ियों का जिक्र होता है, तब मलाइका-अरबाज की 'आइकॉनिक जोड़ी' का जिक्र न हुआ हो ऐसा नहीं हुआ। हालांकि अब ऐसा नहीं कहा जा सकेगा। सूत्रों की मानें तो मॉडल मलाइका अरोरा खान, अरबाज से तलाक लेने जा रही है। तलाक की वजह अभी स्पष्ट नहीं हैं।

इंदौर में अपना बचपन बिता चुके अरबाज खान और मलाइका के बीच अनबन की खबरें बीतें कई दिनों से चर्चाओं में थी। अरबाज ने 17 साल पहले मलाइका से शादी की थी और इस जोड़ी की बॉलीवुड में मिसाल दी जाती थी। दोनों के रिश्ते को बचाने के लिए सलमान खान ने भी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन पाई। हाल ही में तलाक की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अरबाज ने इसे अफवाह भी बताया था।

दोनों की लवस्टोरी है इंट्रेस्टिंग
वर्ष 1993 में अरबाज और मलाइका एक कॉफी ब्रांड 'मिस्टर कॉफी' के बोल्ड कमर्शियल शूट पर मिले थे। यह दोनों के लिए ही पहली नजर का प्यार था। यह एड काफी बोल्ड था इसलिए विवादित भी रहा, लेकिन यह बोल्डनेस अरबाज और मलाइका के दिलों में प्यार की चिंगारी जलाने का काम कर गई। दोनों ने डेटिंग शुरू की और करीब पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 12 दिसंबर 1998 को शादी के बंधन में बंध गए। मलाइका ने एक बार कहा था, 'हम दोनों को ही पहली नजर में एक दूसरे से प्यार हो गया था, लेकिन शादी के लिए मैंने पूछा था, अरबाज ने मुझे कभी शादी के लिए प्रपोज नहीं किया।'

ये भी पढ़ें

image