15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर जैसे स्वच्छता में नंबर वन आया है, वैसे हर क्षेत्र में नंबर वन आने में है सक्षम : लालवानी

INDORE NEWS : मालवा चेंबर और ईवा की ‘ब्यूरो ऑफ वुमन’ एडवाइजरी समिति की पहली बैठक यह ग्रुप आभावग्रस्त, पीडि़त, जरूरतमंद महिला एवं बच्चों को मदद का हाथ देकर आत्मनिर्भर बनाने हेतु सामूहिक गतिविधियां करेगा।

2 min read
Google source verification
इंदौर जैसे स्वच्छता में नंबर वन आया है, वैसे हर क्षेत्र में नंबर वन आने में है सक्षम : लालवानी

इंदौर जैसे स्वच्छता में नंबर वन आया है, वैसे हर क्षेत्र में नंबर वन आने में है सक्षम : लालवानी

इंदौर. किसी भी देश की स्थिति का आकलन वहां की महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की स्थिति से किया जाता है, इसलिए महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम किया जाना बहुत जरूरी है। यह बात रेसीडेंसी कोठी में मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और सामाजिक संस्था ईवा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की संयुक्त पहल से महिला विंग ‘ब्यूरो ऑफ वुमन’ की एडवाइजरी समिति की पहली बैठक में आइजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने कही। उन्होंने बताया, ऑनलाइन हिंसा बढ़ी है और इसके लिए ऑनलाइन टूल्स बनाए गए हैं जैसे- सिटीजन कॉप ऐप या टोल फ्री फोन पर तत्काल शिकायत कर सकते हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा, जिस प्रकार इंदौर स्वच्छता में नंबर 1 आया है, उसी प्रकार हर क्षेत्र में भी नंबर 1 आने के लिए इंदौर सक्षम है। यह बहुत अच्छी बात है, मालवा चेंबर और ईवा ने वुमन विंग बनाकर सभी को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर जोड़ा है। ‘ब्यूरो ऑफ वुमन’ की चेयरपर्सन भारती मांडोले ने बताया, यह ग्रुप आभावग्रस्त, पीडि़त, जरूरतमंद महिला एवं बच्चों को मदद का हाथ देकर आत्मनिर्भर बनाने हेतु सामूहिक गतिविधियां करेगा। साथ ही हेल्थ, हाइजिन, शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का विकास लघु उद्योग के प्रति जागरूकता, कॉरपोरेट सेक्टर में महिलाओं की सुरक्षा स्वतंत्रता उद्यमिता विकास प्रति जागरूकता एवं महिलाओं को हाट बाजार या एग्जिबिशन के लिए प्लेटफॉर्म देगा। मालवा चेंबर के एडवाइजर आइआर कुमार ने सांसद लालवानी से आग्रह किया, वे संस्था के नाम से शहर में विभिन्न जगहों पर पार्क बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस अनूठे कार्य से जुड़ सके और जागरूकता फैलाई जा सके।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग की जॉइंट डायरेक्टर संध्या व्यास ने कहा, इस समिति के माध्यम से लगातार महिलाओं के हित के लिए कार्य किया जाएगा। महिलाओं को सुरक्षा, आर्थिक सक्षमता तथा लीगल अवेयरनेस पर ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर मालवा चेंबर के प्रेसीडेंट अजीत सिंह नारंग ने इस विंग को हर संभव सहयोग की बात कही। मॉडरेटर शुभांगी मजूमदार थीं। सोनाली कुशवाह ने आभार व्यक्त किए। ‘ब्यूरो ऑफ वुमन’ में 25 से 30 महिला मेंबर्स हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में समाज के हितों में अपना योगदान देती आ रही हैं।