
इंदौर टीआई की बीवी और गर्लफ्रेंड के खुले कई बड़े राज
इंदौर. टीआइ हाकमसिंह पंवार खुदकुशी मामले में अजाक थाना पुलिस की जांच जारी है। महिला एएसआइ और महिला मित्र से पूछताछ के साथ दोनों के घर की भी छानबीन की। जांच में चौंकाने वाली बात पता चली कि कुछ साल की नौकरी में ही एएसआइ ने दो मकान खरीदे हैं। उधर, टीआइ की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के घर से मोबाइल जब्त किया गया है।
अजाक एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक, केस में आरोपी महिला पुलिसकर्मी और टीआइ की महिला मित्र को उनके घर ले जाकर जांच की है। एएसआइ के सिलिकॉन सिटी स्थित तीन मंजिला मकान की जांच के साथ आसपास रहने वालों से भी पूछताछ की है। 900 वर्गफीट में यह तीन मंजिला मकान वर्ष 2020 में बनाया गया है। एएसआइ के नाम धामनोद में भी दो मंजिला मकान है, जिसे उसने वर्ष 2017 में खरीदा था। पता कर रहे हैं कि इतने कम समय में दोनों मकान कैसे खरीदे गए? आरोपी गोविंद जायसवाल फरार है। एएसआइ ने जायसवाल से मिलीभगत की बात कबूूली है। उधर, शुरुआती जांच में एएसआइ ने कहा था कि वह टीआइ से नहीं मिली, लेकिन अब पता चला है कि घटना दिनांक की सुबह टीआइ पंवार उससे मिलने सिलिकॉन सिटी स्थित घर आए थे। पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गोली चलने के बाद से लापता पुलिसकर्मी के मोबाइल की तलाश जारी है। एएसआइ के पास एक से अधिक मोबाइल नंबर हैं। उन मोबाइल का डाटा हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। टीआइ खुदकुशी के बाद एएसआइ के भाई की जलने से मौत हुई है। उसकी मौत की परिस्थितियों को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।
पानी में गिरा मोबाइल, नहीं हैं शादी के फोटो
एसीपी ने बताया कि खुद को टीआइ की पत्नी बताने वाली महिला के डीएलएफ सिटी के पास स्थित घर से मोबाइल जब्त किया है। उसने टीआइ के साथ शादी करने की बात कही और फिर बताया कि जिस मोबाइल में शादी के फोटो थे, वह पानी में गिर गया था। इस वजह से उसके पास कोई फोटो नहीं है। उसने टीआइ द्वारा एएसआइ को गहने दिलाने की बात उजागर की है। हालांकि एएसआइ ने इससे इनकार किया है। जेवरात के बिल की जानकारी भी महिला मित्र ने नहीं दी। पटेल ने बताया कि रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करेेंगे। एएसआइ को बर्खास्त करने के लिए पीएचक्यू को सूचना भेजेंगे।
Published on:
16 Jul 2022 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
