
इंदौर. अक्षय तृतीय के अबूझ मुहूर्त में बुधवार सुबह से ही शहर के अनेक इलाकों में शहनाई की गूंज और झूमते-नाचते चल समारोह में निकलते नजर आए। बग्घियों पर लाल जोड़े में शरमाती दुल्हनें और घोड़ों पर इतराते दूल्हों का नजारा दिखाई देता रहा। शहर में हुए सामूहिक आयोजनों में ५८७ युगल परिणय सूत्र में बंधे। शहर में १५ से अधिक जगह बड़े आयोजन हुए। शहर के अलावा आसपास के गांव व शहरों से आने वाले जोड़ों और शामिल होने वाले परिवारों की बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ रही। चल समारोहों से कई जगह सडक़ों पर जाम जैसी स्थिति भी बनी।
इन समाजों में हुए बड़े सामूहिक विवाह
जायसवाल समाज : मप्र जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ने अभय प्रशाल व यशवंत क्लब ग्राउंड में परिचय सम्मेलन तथा ३१ जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह आयोजित किया। परिचय सम्मेलन में दो हजार प्रत्याशियों ने मंच से परिचय दिया। रात तक १०० रिश्ते तय हुए और २०० पर बात जारी थी। कार्यक्रम में हुकुमचंद जायसवाल, अशोक जायसवाल, शिवप्रसाद जायसवाल, सचिन चौकसे आदि मौजूद रहे। राजेंद्र जायसवाल ने बताया, आयोजन में जायसवाल कलाल, कलार, राय, चौकसे, माहुरे, मालवीय, शिवहरे, पोरवाल, सुवालका, मेवाड़ा आदि समाज शामिल हुए। युवक-युवतियों के बायोडाटा नि:शुल्क प्रकाशित किए।
लोधी समाज : लोधी समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लाल बहादुर शास्त्री फुटबाल मैदान चिमनबाग पर आयोजित हुआ।
बलाई समाज : श्री प्रगतिशील बलाई समाज सेवा संघ ने श्रीसांवरिया धाम परिसर, मूसाखेड़ी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। संगठन मंत्री सुरेश कुमारतनवे ने बताया, १०१ जोड़ों का विवाह हुआ।
महार समाज : सोमवंशीय सकल पंच महार समाज केंद्रीय समिति का आयोजन स्नेह नगर उद्यान में हुआ। ११ जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। अध्यक्ष मधुसूदन कायले ने बताया, सभी को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया।
यादव समाज : श्री यादव समाज चंद्रवंशी ता सामूहिक विवाह सम्मेलन परदेशीपुरा धर्मशाला पर आयोजित हुआ। बलराम नीम व अशोक वर्मा ने बताया, ६ जोड़ों का विवाह पूरे रीति रिवाज से पारिवारिक माहौल में हुआ। दोनों पक्षों ने बेटी बचाओ का संकल्प भी लिया।
कन्यादान योजना में बंधे परिणय सूत्र में
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कई स्थानों पर सामूहिक विवाह हुए। सुनकर समाज की धर्मशाला में ५१, कुलकर्णी भट्टा आरएसएस मैदान में १०१, नंदीग्राम मालवा मिल चौराहा पर २१, खंडवा नाका पर ५०, माणिकबाग रोड स्थित इंद्रविहार मंदिर में १२, मलंगा मंदिर मयूर नगर में २० जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ।
Published on:
19 Apr 2018 02:10 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
