
मुख्यमंत्री को छोडक़र आते समय अंतिम चौराहे पर हुआ हादसा
इंदौर. महापौर मालिनी गौड़ शनिवार को बाल-बाल बच गई। उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया। घटना में महापौर सहित उनका स्टाफ सुरक्षित बच गया।
मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट से रवाना करने के बाद मालिनी गौड़ भूतेश्वर मंदिर की सडक़ से वापस लौट रही थी। इसी दौरान अंतिम चौराहे पर ये हादसा हुआ। राजमोहल्ला की ओर से नीमच के श्री गणेश ट्रेवल्स की बस यहां पर बड़ा गणपति की ओर तेज गति से आ रही थी। वहीं हार्न देकर चौराहा पार कर रही थी। उसी समय तेजी से आ रही बस आरजे ०९पीए ४३५३ महापौर की गाड़ी के बिल्कुल नजदीक आकर रूक गई। जिस समय ये हादसा हुआ गाड़ी में महापौर मालिनी गौड़, ड्रायवर, उनका गनमैन और पीए मौजूद थे। घटना में चारों को ही कोई चोट नहीं आई। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। इकट्ठा हुए लोगों ने बस के ड्रायवर और कंडक्टर को पकडक़र पहले उनकी जमकर पिटाई की,उसके बाद दोनों को मल्हारगंज पुलिस को सौंप दिया।
मंत्री पति की भी हुई थी एक्सीडेंट में मौत
कुछ साल पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ इंदौर से कार अपने मित्रों के साथ कार से भोपाल जा रहे थे। इंदौर के पास स्थित देवास बायपास पर उनकी कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे पिछली सीट से उछलकर डेश बोर्ड से टकरा गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
डीपीएस के चार बच्चों की हुई थी मौत
५ जनवरी को इंदौर-देवास बायपास पर डीपीएस की बस की टक्कर हो गई थी। जिसमें ड्राायवर व चार बच्चों की मौत हो गई थी। हाल ही में प्रशासन ने आदेश दिए थे कि शहर के अंदर बसें नहीं आएंगी, लेकिन केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त महापौर को सवारी बस से टक्कर मारना, पुलिस व आरटीओ की लापरवाही की पोल खोल रही है।
Published on:
21 Jan 2018 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
