एक्टिव मरीज 10, पिछले साल मिले थे 1200 संक्रमित
इंदौर। कोरोना के नए मामले अब सामने नहीं आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना जांच में कोई सेंपल पॉजिटिव नहीं आया है, लेकिन शहर में डेंगू रुकने का नाम नहीं ले रहा। नवंबर महीने के 19 दिनों में ही डेंगू के 45 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक इस बीमारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डेंगू मरीज सामने आने पर टीम भेजकर दवाई वितरण कराए जाने के साथ ही क्षेत्र में सर्वे कराना और लार्वा सर्वे कर लार्वा नष्ट कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले साल इंदौर में डेंगू के 12 सौ मामले सामने आए थे, लेकिन इस साल अभी तक 187 मामले ही सामने आए हैं। हालांकि डेंगू के लिहाज से नवंबर माह भी राहतभरा नहीं रहा है। नवंबर के 19 दिनों में ही डेंगू के नए 46 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 113 पुरुष और 74 महिलाएं शामिल हैं। डेंगू से बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। इनकी संख्या 27 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले आठ नए केस सामने आए, जिनमें 6 पुरुष और 2 महिलाओं के साथ दो बच्चे भी शामिल हैं। अभी 10 एक्टिव मरीज भी हैं, जिनमें कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जहां भी डेंगू मरीज सामने आ रहा है। तत्काल टीम भेजकर उस क्षेत्र का सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लार्वा सर्वे कर लार्वा नष्ट भी किया जा रहा है।