13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमजीएम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में 365 यूजी और 25 पीजी सीट पर होंगे प्रवेश

प्रवेश प्रक्रिया 26 जून से

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 21, 2019

indore

एमजीएम पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में 365 यूजी और 25 पीजी सीट पर होंगे प्रवेश

इंदौर. एमजीएम अलाइड हेल्थ सांइसेंस इंस्टिट्यूट (मसीह) में पहली बार विभिन्न कोर्स की 365 यूजी और 25 पीजी सीट पर दाखिले की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो रही है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने वेबसाइड पर विज्ञापन जारी कर दिया है।

must read : इस दिन पहली उड़ान भरेगी इन्दौर से दुबई की फ्लाइट, इतने घटे दाम

एमजीएम डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया, बीपीटी के बाद पीजी कोर्स में 25 सीट एमपीटी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, स्पोट्र्स, कॉर्डियोथोरासिस, ऑब्स एंड गायनोकोलॉजी विषयों में होंगी। डिग्री, डिप्लोमा व प्रमाणपत्र के अंडर ग्रेज्यूशन की ३६५ सीटों पर प्रवेश होगा। इनमें बीपीटी, बीओटी, आक्यूपेशनल, रेडियोग्राफर, लैब, ओटी, रेस्पीरेट्री व अन्य टेक्निशियन कोर्स शामिल हैं। यूजी कोर्स के लिए 26 जून से 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। 5 अगस्त को आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 26 से 28 अगस्त तक काउंसलिंग होगी। पीजी कोर्स के लिए आवेदन 30 जून से 30 अगस्त तक किए जा सकते हैं। 5 सितंबर को स्क्रूटनी के बाद १६ सितंबर को काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।