20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में लखपति महिला भिखारी…

- भिक्षुक मुक्त शहर बनाने की कवायद के दौरान खुलासा। महिला के खिलाफ गंभीर धारा में दर्ज होगा मुकदमा- बाल सुधार गृह में बेटी ने दिया बयान, कार्रवाई करने की तैयारी में बाल कल्याण समिति

2 min read
Google source verification
Beggar free Indore Project

Beggar free Indore Project

इंदौर। लवकुश चौराहे पर बेटी के साथ भीख मांगने वाली लखपति महिला भिखारी के खिलाफ जेजे एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। बाल सुधार गृह में बेटी ने बयान दिया कि उसकी मां भीख मंगवाती थी। पूछताछ में महिला ने बताया था कि 45 दिन में उसने 2.5 लाख रुपए की कमाई की थी।
इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहरभर में कार्रवाई चल रही है। इसके चलते लवकुश चौराहे पर पांच दिन पहले संस्था प्रवेश की प्रमुख रुपाली जैन ने इंदिरा नामक महिला को बच्ची के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में महिला का कहना था कि भीख मांग रही हूं, चोरी तो नहीं कर रही। 45 दिन में 2.5 लाख रुपए कमाने की बात भी स्वीकार की। इंदिरा को प्रतिबंधित धारा में गिरफ्तार कर जेल तो बेटी को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया। बेटी ने बयान में कहा, मां मुझसे भीख मंगवाती है। इस बयान के साथ बाल कल्याण समिति अब इंदिरा पर बच्चों से भीख मंगवाने पर जेजे एक्ट की धारा 46 के तहत मुकदमा दर्ज कराने जा रही है। इधर, इंदिरा पर कार्रवाई की खबर लगते ही पति अमरलाल अपने दो बेटों के साथ राजस्थान के पारा जिले के कलमाड़ा भाग गया है। दोनों पति-पत्नी तीन बच्चों के साथ भीख मांगते थे, जबकि दो बच्चे सास व ससुर के साथ गांव में रहते हैं। उनके जीजा व बहन को भी पकड़ा था, लेकिन भीख मांगने के सुबूत नहीं होने पर छोड़ दिया गया।

इंदिरा के नाम पर बाइक व लाइसेंस

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इंदिरा के नाम पर एक बाइक है, वहीं दो पहिया वाहन चलाने का लाइसेंस भी बना हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि इंदिरा को बाइक चलाते भी नहीं आती है। लाइसेंस कैसे बनाया, ये जांच का विषय है। भीख मांगने से मोटी कमाई हो रही है। छह दिन में 19 हजार और 45 दिन में 2.5 लाख रुपए कमाई करने की जानकारी दी है।
सबका अपना-अपना हिसाब
इंदिरा ने पूछताछ में बताया था कि अपनी भीख की कमाई का पैसा वह अपने पास रखती थी। सभी ऐसा ही करते हैं। पति की कमाई पति के पास तो बच्चों की कमाई बच्चों के पास रहती है। कोई एक-दूसरे की कमाई नहीं लेता है। मेहनत करके कमाने से ज्यादा भीख में कमाई मिलती है, इसलिए ये काम कर रहे थे।