8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM मोहन के सामने बोले कैलाश विजयवर्गीय, ‘बहुत सारी इन्वेस्टर समिट होती हैं, कई बार इवेंट बनकर रह जाती हैं..’

Global Investors Summit 2025 : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित उद्योगपतियों के साथ संवाद के दौरान मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'इस बार भोपाल में होने जा रही इनवेस्टर्स समिट के जरिए 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट सेट किया है।'

less than 1 minute read
Google source verification
Global Investors Summit 2025

Global Investors Summit 2025 :मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित उद्योगपतियों के साथ संवाद के दौरान कहा कि, बहुत सारी इन्वेस्टर समिट होती है, पर वो इवेंट बनकर रह जाती हैं। लेकिन भोपाल में होने जा रही समिट इवेंट बनकर नहीं रहेगी। हमारा टारगेट है कि, '20 लाख युवाओं को रोजगार मिल सके।' हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 6 इन्वेस्टर समिट आयोजित हुई थी। अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का किस ओर इशारा है, यह समझने वाली बात है।

हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने बिना नाम लिए शिवराज सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब वे उद्योग मंत्री थे, तब इन्वेस्टर्स की समस्याओं को करीब से देखा था। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट विजन है कि, बिजनेसमैन को बिना किसी परेशानी के काम करने दिया जाए। अब हमने ऐसी नीतियां बनाई हैं कि उद्योगपतियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।' उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में हुई दो कैबिनेट बैठकों में 18 नई नीतियां पास हुई हैं।

कैलाश ने कही ये बात

विजयवर्गीय ने आगे ये भी कहा कि, इस बार की इन्वेस्टर्स समिट में सरकार सिर्फ समझौते साइन करने तक सीमित नहीं रहेगी। बल्कि, निवेश को जमीन पर लाने पर फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश खासतौर पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, और सरकार पूरी तरह से इन्वेस्टर्स को सहयोग देने के लिए तैयार है। आपको बताते चलें कि, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 6 इन्वेस्टर्स समिट हुईं थीं, जिनमें बड़े पैमाने पर एमओयू साइन हुए थे।