इंदौर

‘मिनी मुंबई’ में बेखौफ बदमाश, व्यापारी से लूटे 10 लाख

- लोहा कारोबारी पर चाकू से हमला कर बदमाशों ने लूटे 10 लाख

2 min read
Dec 25, 2022

इंदौर. इंदौर शहर में कमिश्नर प्रणाली की चाब-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था के दावों को बदमाशों की चुनौती जारी है। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया। लोहा कारोबारी अपनी दुकान बंदकर घर लौट रहा था तभी बदमाशों ने घेरकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाश उन पर चाकू से कई वार कर 10 लाख रुपए से भरा बैग, लैपटॉप छीनकर भाग गए। घायल व्यापारी ने परिजन को फोन पर सूचना दी, इसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।

रात 10 बजे सनसनीखेज वारदात
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया, वारदात गुजराती कॉलेज के समीप नसिया रोड की है। आयरन ट्रेडिंग कारोबारी शाहनवाज खान रात 10 बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकले थे, तभी लूट की गई। दोपहिया वाहन से जा रहे कारोबारी को हाथ और पैर में चाकू मारे गए हैं। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। घटनास्थल के समीप सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। परिजन ने बैग में दस लाख रुपए होने की जानकारी दी है, लेकिन राशि के बारे में और जानकारी ले रहे हैं।

10-15 मिनट तक बदमाशों से लड़ता रहा
बड़े भाई इमरान खान ने बताया कि छोटा भाई शाहनवाज खान 9:45 बजे दुकान बंद करके आ रहा था रास्ते में उसे बदमाशों ने घेर लिया करीब 10:15 मिनट बदमाश उससे झूमाझटकी करते रहे। बदमाश ने उनके हाथ पर चाकू से वार किया। बदमाश ने पेट और गले पर चाकू से वार किया। किसी तरह भाई ने खुद को बचाया। कुछ चाकू लगे है। हमारी 3 दुकान है। रोज कलेक्शन आता है। बदमाश करीब 10 लाख, लैपटॉप छीनकर ले गए। भाई ने घायल हालत में फोन पर जानकारी दी थी।

देखें वीडियो-

Published on:
25 Dec 2022 07:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर