18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ का नेतृत्व संवरेगा प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य: जीतू पटवारी

प्रदेश संगठन पर विधायक का निशाना, बोले- कांग्रेस अभी से मैदान संभाले तो होगी विधानसभा चुनाव में जीत।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Sep 26, 2016

jitu

jitu


इंदौर। प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की मांग उठने लगी है। जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को नेतृत्व सौंपने की मांग रख दी है। पटवारी का कहना है, लोगों में सरकार को लेकर असंतोष है, कांग्रेस योजना के साथ अभी से काम संभाले तो अगले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल होगी।


जीतू पटवारी ने चर्चा में प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की मांग रख दी है, उनका कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने भी यह बात कह चुके है। एक तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने कमलनाथ को नेतृत्व देने की मांग कर दी है। हालांकि साथ ही वह यह भी कहते है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अच्छा काम कर रही है लेकिन जरूरत और अच्छा करने की है।

arun yadav

पटवारी का कहना है, भाजपा सरकार से लोग त्रस्त है। उन्हीं के नेता भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है, अफसरशाही का विरोध कर रहे है। भाजपा विधायक अफसरों के साथ मारपीट कर चुके है, यह सब बातें प्रदेश में बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं। जनता भी कांग्रेस को वोट देना चाहती है लेकिन नेतृत्व अच्छा नहीं होने से हम इसका लाभ उठाने की स्थिति में नहीं है। कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं, उनके पास विकास का विजन है।


पार्टी अभी से विधानसभा चुनाव में जीत की तैयारी करें और कमलनाथ को नेतृत्व देकर उनके साथ आगे बढ़े। जीतू, कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की भी बात करते हैं। साथ जोड़ते हैं कि कमलनाथ- दिग्जियसिंह-ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेता को आगे लाना होगा। पीसीसी आज से अच्छा काम करेगी तो ही हम अगले चुनाव में जीत पाएंगे।

ये भी पढ़ें

image