15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक को प्रशासन ने नहीं दी कार्यकर्ता सम्मेलन की इजाजत

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक

less than 1 minute read
Google source verification
mla sanjay shukla

mla sanjay shukla

इंदौर. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन इजाजत देने से प्रशासन ने इंकार कर दिया है। विधायक शुक्ला को प्रशासन की ओर से चिट्ठी भेजते हुए रविवार को होने वाले कार्यकर्ताओं सम्मेलन की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया।
विधायक शुक्ला द्वारा अपनी विधानसभा के किसी एक वार्ड में हर सप्ताह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाता है। जिसमें वे वार्ड के कांग्रेस नेताओं के साथ ही जनता से भी मिलते हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का सम्मान भी इस सम्मेलन में किया जाता है। वार्ड 7 के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रविवार को हंसदास मठ पर आयोजित किया जाना था। इसकी अनुमति के लिए उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखा था। सीएसपी मल्हारगंज ने विधायक को शर्तों के साथ अनुमति तो दे दी थी। लेकिन शुक्रवार रात को उन्हें प्रशासन की ओर से एक चिट्ठी मिली। जिसमें रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया। इसके पीछे कलेक्टर द्वारा सितंबर में जारी किए गए आदेश को कारण बताया गया है। वहीं विधायक शुक्ला ने इसे प्रशासन की दोहरी नीति करार दिया है। उनका कहना है कि कोरोना के नाम पर एक तरफ हमें वृद्धजनों का सम्मान करने से रोका जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के आदिवासियों को इकट्ठा कर आयोजन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन भाजपा के नेताओं को खुश करने के लिए कांग्रेस के आयोजन पर रोक लगा रहा है। अफसर नियमों ओर अपनी शक्ती का दुरूपयोग कर रहे हैं।