इंदौर

डरें नहीं, सतर्कता जरूरी: हर साल जुलाई-अगस्त में डेंगू के अधिक मामले हो रहे दर्ज

इस साल जुलाई-अगस्त में अब तक 24 मामले आए सामने।

2 min read
Aug 07, 2023
डरें नहीं, सतर्कता जरूरी: हर साल जुलाई-अगस्त में डेंगू के अधिक मामले हो रहे दर्ज

इंदौर. जुलाई-अगस्त के महीने में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। इस वर्ष इन दो माह में अब तक 24 मरीज सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष इन दो माह में 28 केस सामने आए थे। अगस्त की शुरुआती स्थिति में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य व मलेरिया विभाग की चिंता बढ़ गई है। वर्षाकाल में जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू-मलेरिया के सबसे अधिक केस सामने आते हैं। इस वक्त डेंगू बीमारी फैलाने वाले मादा एडीज एजिप्टी मच्छर का खतरा बढ़ जाता है। इस वर्ष अब तक कुल 48 डेंगू संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से आधे मामले इन दो माह में ही सामने आए हैं। मालूम हो कि मालवीय नगर, नेहरू नगर, गणेशधाम काॅलोनी बाणगंगा, मुखर्जी नगर, मूसाखेड़ी, विष्णुपुरी भंवरकुआं, खजराना जाला काॅलोनी, सर्वोदय नगर, बाबूलाल नगर मूसाखेड़ी, सेक्टर ए महालक्ष्मी नगर, तीन इमली, जानकी नगर, सपना संगीता रोड सिंधी काॅलोनी आदि क्षेत्रों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

शहर में इन क्षेत्रों में रहता है अधिक ध्यान

मालवीय नगर, नेहरू नगर, गणेशधाम काॅलोनी बाणगंगा, मुखर्जी नगर, मूसाखेड़ी, विष्णुपुरी भंवरकुआं, खजराना जाला काॅलोनी, सर्वोदय नगर, बाबूलाल नगर मूसाखेड़ी, सेक्टर ए महालक्ष्मी नगर, तीन इमली, जानकी नगर, सपना संगीता रोड सिंधी काॅलोनी, खाटी मोहल्ला मूसाखेड़ी, नेमावर रोड, अरुण नगर, पिगडंबर, धीरज नगर, कनाड़िया रोड, खंडवा नाका।

पांच साल में इतने मिले डेंगू संक्रमित

वर्ष, डेंगू मरीजों की संख्या

2017, 167

2018, 358

2019, 356

2020, 86

2021, 1201

2022, 240

2023 (अगस्त तक) , 48


जुलाई- अगस्त में मिले इतने संक्रमित

वर्ष, जुलाई-अगस्त के केस

2020, 07

2021, 61

2022, 28

2023, 24

वर्जन

जुलाई-अगस्त में अधिक मामले आने की संभावना रहती है। लोगों को भी अभियान चलाकर समझाइश दी जा रही है। वह अपने घरों में किसी भी पात्र, गमले, टायर या छत पर बारिश का पानी जमा न होने दें। कूलर का पानी खाली करने के साथ ही लार्वा पहचान भी जरूरी है।

- डाॅ. दौलत पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी
डरें नहीं, सतर्कता जरूरी: हर साल जुलाई-अगस्त में डेंगू के अधिक मामले हो रहे दर्ज
इस साल जुलाई-अगस्त में अब तक 24 मामले आए सामने।

Published on:
07 Aug 2023 02:16 am
Also Read
View All

अगली खबर