कोरोना का बढ़ता संक्रमण, लोग कर रहें लॉकडाउन का उल्लंघन
इंदौर : मध्यप्रदेश सभी जिलों में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए क्षेत्रों में सख्ती बढ़ दी है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस रोजाना सख्ती से निपट रही है, फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं। चौराहे पर मौजूद जवान तपती दोपहरी में पुशअप, उठक-बैठक, दंड-बैठक और मेंढक दौड़ लगवा रहे हैं। सुबह से शाम तक करीब 100 लोगों को इसी तरह सबक सिखाया जाता है। एरोड्रम थाना पुलिस ने इस युवक को कान पकड़कर मेंढक की तरह चलने की सजा दी। एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक चेकिंग में कई लोग ऐसे मिले जो न तो कर्फ्यू पास दिखा पाए और न बेवजह घूमने का उचित कारण।
लॉकडाउन आदेश उल्लंघन के कुल 3470 मामलें दर्ज
भोपाल ज़िले में 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन आदेश उल्लंघन के कुल 3470 मामलें हुए दर्ज। शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विगत 24 घण्टे में 96 मामलें किये दर्ज। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किया है। उन्होंन कहा कि किसी भी स्थिति में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
कंटेनमेंट एरिया में "ड्रोन" से की जा रही सतत मॉनिटरिंग
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुये एडीजी/आईजी दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा शहर सभी थाना क्षेत्र के "कंटेनमेंट एरिया" में PPE किट पहनकर विशेष सावधानी से पैदल व वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।