मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा, श्रद्धालु शाम को कर सकेंगे दर्शन
मां अन्नपूर्णा का दरबार सजकर तैयार हो गया है जिसमें सोने-चांदी, हीरे-जवाहरात सहित कई मुल्यवान धातुएं लगाई गई है। आज अभिजीत मुहूर्त मैं महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के हाथों मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। लोकार्पण के बाद शाम को नए मंदिर में मां अन्नपूर्णा के दर्शन कर सकेंगे। 22 करोड़ रुपए की लागत से मां अन्नपूर्णा का नया मंदिर तैयार हो गया है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले पांच दिन से चल रहा है। संगमरमर से बने मंदिर स्वामी अवधेशानंद करेंगे लोकार्पण सान्निध्य