पारिवारिक विवाद की बात आई सामने
इंदौर। दो बेटियों की धूमधाम से शादी होने के बाद सुबह बिदाई हुई और उसके 2-3 घंटे बाद ही मां ने जहरीली वस्तु खा ली। अस्पताल ले गए जहां शाम को मौत हो गई। अन्नपूर्णा पुलिस ने चंदाबाई (40) पति मुरली निवासी देवेंद्रनगर की आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम किया है। एसआइ संतरामसिंह के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला कि मुरली चोइथराम मंडी में आलू प्याज के व्यापारी हैं। उनके परिवार में एक बेटा व तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की 28 जनवरी को परिवार ने धूमधाम से शादी की। 29 जनवरी की सुबह दोनों की विदाई हुई। विदाई के 2-3 घंटे बाद ही चंदाबाई ने जहरीली वस्तु खा ली।
तबीयत बिगड़ी तो परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां मौत हो गई। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसआइ संतराम के मुताबिक, पति व अन्य लोगों से प्रारंभिक पूछताछ हुई है। पता चला कि बिदाई के कुछ देर बाद बच्चों के कपड़े को लेकर महिला का परिवार से विवाद हो गया था।
फंदा लगाकर की आत्महत्या
सिरपुर क्षेत्र के निवासी औंकारसिंह (40) की फांसी लगाने से मौत हो गई। अभी आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। इसी तरह तिलकनगर क्षेत्र के निवासी जगदीश की जहरीली वस्तु खाने से मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि विवाद के कारण पति दो बच्चों के साथ अलग हो गई। पत्नी, बच्ची के जाने के बाद वह नशा करने लगा था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।