21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के दोस्त ने बच्चियों से की अश्लील हरकत

- लसूडि़या पुलिस ने दर्ज किया केस

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Feb 23, 2023

Molesting accused arrested:  दर्द होने पर चार साल की पौत्री ने मां को बताया तो 8 साल की बड़ी बहन ने भी खोली दादा की पोल, आरोपी गिरफ्तार...

Molesting accused arrested: दर्द होने पर चार साल की पौत्री ने मां को बताया तो 8 साल की बड़ी बहन ने भी खोली दादा की पोल, आरोपी गिरफ्तार...

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों के साथ में उनकी मां के दोस्त ने अश्लील हरकत कर दी।लड़की को जब बालिका गृह पर भेजा गया तो उसने वहां आपबीती सुनाई। इस पर मामला बाल कल्याण समिति के पास गया और वहां से एक पत्र पुलिस के पास भेजा गया।
पुलिस ने मामले में आसिफ के खिलाफ केस दर्ज किया है। बालिका ने बताया कि उसकी मां का पिता से विवाद हो गया था। पिता ने उन्हें छोड़ दिया। इस पर मां दोनों बच्चियों के साथ में इंदौर आ गई। यहां पर लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रह रही हैं। मां की दोस्ती आसिफ नामक युवक से हो गई। वह मां से मिलने के लिए घर पर आने लगा। इसी दौरान अकेला पाकर उसने उसके और छोटी बहन के साथ में हरकत की। डर के कारण उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। इस बीच उसकी मां दोनों बहनों को बालिका गृह पर छोड़ आई। वहां पर दोनों बच्चियों की काउसलिंग की गई तो उन्होंने अपने साथ हुई हरकत के बारे में बताया। वहां से पूरा मामला बाल कल्याण समिति के पास पहुंचा। समिति ने इस मामले में पुलिस को एक पत्र लिखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

कोचिंग जा रही छात्रा पर कुत्ता छू किया
एरोड्रम क्षेत्र में एक युवक ने रास्ते में कोचिंग जा रही छात्रा पर कुत्ता छू लगा दिया। कुत्ते ने उसे काट लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक घटना कल शाम खुशी जैन (21) निवासी ग्राम छोटा बांगड़दा के साथ सुखदेव नगर एक्सटेंशन-2 में एक मेडिकल दुकान के पास हुई। आरोपी आकाश तोमर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।