18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात-रातभर मां ने कराई प्रैक्टिस, अब हुआ इंडियाज गोट टैलेंट में सिलेक्शन

16 वर्ष की दीपाली लिखार बहुत छोटी उम्र से ही डांसिंग में अव्वल रही है। वे कहती हैं मम्मी न होती तो मैं आज इंडियाज गॉट टैलेंट का हिस्सा न होती।

1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

May 08, 2016

deepali likhar

deepali likhar

रीना शर्मा@इंदौर।
16 वर्ष की दीपाली लिखार बहुत छोटी उम्र से ही डांसिंग में अव्वल रही है। वे कहती हैं मम्मी न होती तो मैं आज इंडियाज गॉट टैलेंट का हिस्सा न होती। 12वीं कक्षा में पढऩे वाली दिपाली ने बताया कि बहुत छोटी उम्र से ही डांसिंग का शौक रखने के बाद इसे मां ने ही मुकाम पर पहुंचाया है। कई स्टेट लेवल कॉम्पटीशन में भाग लिया और तीन साल से नेशनल लेवल के भी कॉम्पटीशन किए, कभी ऑडीशन देने दूसरे शहर भी जाना पड़ा तो कभी घंटों लाइन में लगकर ऑडीशन दिए लेकिन मां यहां भी छाया बनकर साथ रही। दिपाली का सिलेक्शन हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए हुआ है और यह शो ब्रॉड कॉस्ट किया जा रहा है। इस शो में दीपाली ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट का किरदार निभाते हुए एक्ट विद् डांस परफॉर्म दी है। दीपाली ने कहा मम्मी ने रात-रात भर जागकर मुझे डांस की प्रैक्ट्सि कराई है।

हर कॉम्पटीशन और ऑडीशन में रहती हूं साथ

मेरी तीन बेटियां हैं दीपाली, सुरभि और निकिता। इसके अलावा एक बेटा भी हैं, चारों बच्चों की देखरेख करना उन्हें समय पर खाना और उनकी हेल्थ के साथ-साथ उनके करियर पर फोकस करना बहुत जरूरी है। इसलिए घर के काम के साथ-साथ स्कूल और कोचिंग लाने-ले जाने के साथ-साथ उन्हें उनकी काबिलियत को बताना भी जरूरी था इसलिए जब मैंने देखा कि दीपाली डांस में बहुत शौक रखती है तो उसे डांस क्लास भेजा और कॉम्पटीशंस के दौरान उसकी प्रैक्ट्सि कराई। वो नर्वस न हो इसलिए ऑडीशन के दौरान भी उसके साथ जाती हूं। फिर चाहे ऑडीशन में घंटों खड़े ही क्यों न रहना हो। हमारा कपड़ों का बिजनेस है इसलिए पति अकसर बिजी रहते हैं। हाल ही में बेटी दीपाली का सिलेक्शन कलर्स चैनल के लिए इंडियाज गॉट टैलेंट में हुआ है।
-दीपा लिखार, मां

ये भी पढ़ें

image