मेरी तीन बेटियां हैं दीपाली, सुरभि और निकिता। इसके अलावा एक बेटा भी हैं, चारों बच्चों की देखरेख करना उन्हें समय पर खाना और उनकी हेल्थ के साथ-साथ उनके करियर पर फोकस करना बहुत जरूरी है। इसलिए घर के काम के साथ-साथ स्कूल और कोचिंग लाने-ले जाने के साथ-साथ उन्हें उनकी काबिलियत को बताना भी जरूरी था इसलिए जब मैंने देखा कि दीपाली डांस में बहुत शौक रखती है तो उसे डांस क्लास भेजा और कॉम्पटीशंस के दौरान उसकी प्रैक्ट्सि कराई। वो नर्वस न हो इसलिए ऑडीशन के दौरान भी उसके साथ जाती हूं। फिर चाहे ऑडीशन में घंटों खड़े ही क्यों न रहना हो। हमारा कपड़ों का बिजनेस है इसलिए पति अकसर बिजी रहते हैं। हाल ही में बेटी दीपाली का सिलेक्शन कलर्स चैनल के लिए इंडियाज गॉट टैलेंट में हुआ है।