इंदौर। आचार संहिता का असर स्टूडेंट की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग और गोपनीय विभाग के करीब 100 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। इससे परीक्षा, रिजल्ट, मार्कशीट जैसे कई काम प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा डीएवीवी के विभिन्न अध्ययनशालाओं के अधिकारी कर्मचारी को भी चुनाव के कामों में लगाया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय नियमित रूप से परीक्षाओं के आयोजन का शेड्यूल पटरी पर ला ही रहा था, लेकिन इसी बीच चुनावों की घोषणा हो गई। परीक्षा और गोपनीय विभाग के ही सबसे ज्यादा कर्मचारी निर्वाचन में लगे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय को अपनी आगामी परीक्षाओं का टाइम टेबल बनाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा बीते दिनों हुई परीक्षाओं के रिजल्ट भी समय पर जारी नहीं हो पाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि हमने प्रथम वर्ष के सभी परिणाम जारी कर दिए हैं। दि्वतीय वर्ष के परिणाम 30 अक्टूबर तक घोषित करने के लिए कहा था, लेकिन इसी बीच आचार संहिता लागू हो गई और स्टाफ को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया। इससे तय समय पर परिणाम देने में मुश्किल आ रही है। हम कोशिश कर रहे हैं कि समय पर परिणाम जारी कर सकें ताकि विद्यार्थियों को परेशानी ना आए। इसके अलावा कई परीक्षाए भी आयोजित कराई जानी थीं, अब उन्हें भी आगे बढ़ाना पड़ेगा।