इंदौर. स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कविता के माध्यम से इंदौर की जमकर तारीफ की। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कॉन्क्लेव में आए देशभर के मेहमानों का चौहान ने स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की अतिथि देवो भव: की परम्परा रही है। आप सब हमारे मेहमान हैं। मेहमान जो होता है, वह जान से प्यारा होता है। मध्यप्रदेश की इस परम्परा के तहत आप सभी का स्वागत है।