scriptअदालतों की अगले साल की छुट्टियां घोषित | MP Court Holidays 2020 | Patrika News
इंदौर

अदालतों की अगले साल की छुट्टियां घोषित

अगले साल 52 रविवार और 12 शनिवार के अलावा 27 छुट्टियां

इंदौरOct 01, 2019 / 11:33 am

Pawan Rathore

mp highcourt

mp highcourt latest news,mp highcourt latest news

Indore News: Indore Court News.

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने अपने अधीनस्थ न्यायालयों, जिला व सत्र न्यायालयों के लिए वर्ष-2020 के प्रस्तावित अवकाशों की सूची जारी कर दी है। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने जो सुची जारी की है, उसके अनुसार 2020 में न्यायालयों में 52 दिन रविवार, 12 दिन तृतीय शनिवार व 27 दिन विभिन्न पर्व व त्यौहारों के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।
1 जनवरी को न्यू ईयर्स डे, 21 फरवरी महाशिवरात्रि, 10 मार्च होली, 11 मार्च भाईदूज, 25 मार्च गुड़ी पड़वा-चैटीचण्ड, 2 अप्रैल रामनवमी, 6 अप्रैल महावीर जयंती, 10 अप्रैल गुडफ्राईडे, 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती, 7 मई बुध्द पूर्णिमा, 25 मई ईद उल फितर, 1 अगस्त ईद उल जुहा, 3 अगस्त रक्षाबन्धन, 12 अगस्त जन्माष्टमी, 22 अगस्त गणेश चतुर्थी, 17 सितम्बर सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 24 अक्टूबर महाष्टमी और 26, 27 व 28 अक्टूबर को महानवमी दशहरा, 30 अक्टूबर ईद मिलाद उन नबी, 12, 13 और 16 नवम्बर दीपावली, 30 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे पर अवकाश रहेगा।
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एडवोकेट गोपाल कचोलिया ने बताया कि मध्यप्रदेश न्यायालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 18 मई से 12 जून तक रहेंगे व शीतकालीन अवकाश 23 से 31 दिसम्बर तक रहेंगे। इस दौरान दीवानी न्यायालयों में काम काज नहीं होगा, लेकिन फौजदारी व अन्य न्यायालयों में इस दौरान काम काज होगा।

Home / Indore / अदालतों की अगले साल की छुट्टियां घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो