13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कोविड ने बढ़ाई टेंशन! कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत

MP Covid Update: मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसर रहा है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 32 हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp covid update

फोटो- पत्रिका/एआई

MP Covid Update: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोरोना पॉजिटिव महिला की गुरुवार को मौत हो गई। वह डिलीवरी के लिए इंदौर आई हुई थी। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल एमटीएच में एडमिट किया गया था।

कोविड 19 डैशबोर्ड के मुताबिक, 45 वर्षीय महिला जो कि 9 महीने की गर्भवती थी। सिजेरियन डिलीवरी (LSCS) के ऑपरेशन के दौरान महिला को अचानक दौरे पड़ने लगे। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए तुरंत सांस लेने में मदद देने वाली मशीन (इंट्यूबेशन) पर रखा गया। हालांकि, उसकी स्थिति लगातार गंभीर होती गई और मौत हो गई। RT-PCR जांच में आई तो उसमें महिला कोरोना पॉजिटिव थी।

वर्तमान में, मध्य प्रदेश में कोरोना के 3 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 53 हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) की संख्या अब 32 है। इंदौर में कुल 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। भोपाल में कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं। अभी 4 केस एक्टिव हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट आए सामने


देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 के चार वैरिएंट मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोविड पॉजीटिव मिले सैंपल्स की होल जीनोमिक सीक्वेंसिंग कराई जाएगी, ताकि वायरस के बारे में पता चल सके। संक्रमण से बचने के लिए सामुदायिक जागरूकता गतिविधियां शुरू करने को कहा है।